असली का लोगो लगा बेच रहा था नकली इलेक्ट्रिक सामान

असली का लोगो लगा बेच रहा था नकली इलेक्ट्रिक सामान

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 7:35 PM

जगदीशपुर. गर्मी बढ़ने से इलेक्ट्रिक दुकानों में एसी, पंखा, कूलर की बिक्री बढ़ गयी है. बाजार में ऐसे फर्जी विक्रेता सक्रिय हैं, जो ग्राहकों को ब्रांडेड सामान के नाम पर नकली इलेक्ट्रिक सामान थमा रहे हैं. ग्राहकों को इस फर्जीवाड़े से सावधान रहने की जरूरत है. ताजा मामले में जगदीशपुर बाजार स्थित एक दुकान से पुलिस ने करीब डेढ़ लाख के नकली इलेक्ट्रिक सामान जब्त किया है. जब्त नकली सामान में लोकल पंखा डायमंड कंपनी के मार्का पर उषा कंपनी का नकली मार्का लगा 30 पंखा, उषा कंपनी का नकली मार्का लगा 34 पीस टोस्टर मशीन, रायलटेक के ऑयरन पर प्रेस्टीज कंपनी का नकली मार्का लगा 75 पीस आयरन व वी-गार्ड कंपनी का नकली 43 पीस वायर शामिल है. लोकल इलेक्ट्रिक सामान पर ब्रांडेड कंपनी के मार्का लगा कर बेचने की पुष्टि होने पर पुलिस ने सभी नकली सामान को जब्त कर लिया. मुंबई के उषा, प्रेस्टीज, आइएफएमए व वी-गार्ड कंपनी की ओर नकली सामान पर कार्रवाई के लिए अधिकृत अधिकारी शीतल कुमार झा ने नकली सामान के विक्रेता पर कार्रवाई के लिए थाने में आवेदन दिया. उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिल रही थी कि भागलपुर क्षेत्र में लोकल इलेक्ट्रिक सामान पर ब्रांडेड कंपनी का मार्का लगा कर धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है. सूचना पर इसकी जांच की गयी, तो पता चला कि जगदीशपुर के भुराहा वार्ड छह के एक दुकान में उषा सहित अन्य कंपनी का मार्का लगा कर नकली सामान बेचा जा रहा है. जिस दुकान से नकली इलेक्ट्रिक सामान बेचा जा रहा है वह रौशन कुमार का है. इसकी लिखित शिकायत सिटी एसपी से की गयी. सिटी एसपी ने कार्रवाई के लिए जगदीशपुर पुलिस को निर्देशित किया. रविवार को पुलिस ने दुकान में छापेमारी कर दुकान में मौजूद नकली सामान को जब्त कर लिया. जब पुलिस वहां पहुंची, तो दुकान में कोई मौजूद नहीं था. पुलिस को देखते ही फर्जी विक्रेता दुकान छोड़ कर फरार हो चुका था. छापेमारी के बाद आसपास के लोगों से जब इस संबंध में पूछताछ की गयी, तो पता चला कि दुकानदार एक बाहरी व्यक्ति है. उसके बारे में किसी को कुछ पता नहीं है. मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि एक चाय दुकानदार के कहने पर उसे किराये पर दुकान दी थी. जब चाय दुकानदार से पुलिस ने पूछताछ की, तो बताया कि वह व्यक्ति चाय पीने आया था और खुद को फेरीवाला बता कर किराये पर दुकान लेने की बात कही. उसे किराये पर दुकान दिलाने के लिए रौशन कुमार के पास ले गये थे. रौशन कुमार ने उसे दुकान किराये पर दे दिया. दुकान किराये पर लेते समय दुकानदार ने अपना आइडी कार्ड भी मकान मालिक के पास जमा नहीं कराया था. थानाध्यक्ष गणेश कुमार ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. नकली सामान बेचने वाले की पहचान की जा रही है. दुकानदार को किराया दिलाने वाले और मकान मालिक से पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version