19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरों में आ रहा पानी पीना तो दूर कपड़े धोने के लायक नहीं

शहर को पुराने पाइप लाइन से आज तीसरे दिन गंदे व दूषित जलापूर्ति हो रही

नगर पंचायत की ओर से शहर को पुराने पाइप लाइन से आज तीसरे दिन गंदे व दूषित जलापूर्ति हो रही है. गंदे जलापूर्ति से शहर वासियों में नपं के प्रति नाराजगी देखी जा रही है. नल से आ रहे गंदे पानी को देख कर लोग भौंचक हैं. इस गंदले पानी से नगरवासियों को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है. यह पानी पीने योग्य तो दूर, नहाने व कपड़े धोने लायक भी नहीं है. नपं प्रशासन उक्त मामले में कार्रवाई करने के बजाय अपनी आंखों पर पट्टी बांधे है. नपं के एक से सात व अन्य वार्डों में गंदले पानी की आपूर्ति हो रही है. शहर से सटे कुलकुलिया स्थित पीएचईडी के पुराने पंप हाउस से नगर के सभी 17 वार्डों में जलापूर्ति की जाती है. पिछले तीन दिनों से सुबह-शाम गंदला व दूषित पानी की आपूर्ति से लोग काफी परेशान हैं. सप्लाई वाटर पर निर्भर अधिकतर परिवार पड़ोसी से पानी का इंतजाम कर घरेलू कार्य पूरा कर रहे हैं. लोगों को इस गंदले पानी से बीमार होने की चिंता सता रही है. नपं वार्ड एक के प्रतिनिधि सह जलमंत्री मो गुड्डू आजाद ने बताया कि नपं के एक से सात समेत अन्य वार्डों में गंदले पानी की आपूर्ति से शहरवासियों को काफी दिक्कत हो रही है. वार्ड एक के मो राजा, मो मुन्ना, वार्ड तीन के मुकेश स्वर्णकार, वार्ड 10 के अशोक खेमका, वार्ड सात से उपेंद्र गुप्ता ने बताया कि कि नप के पुराने पाइप लाइन से पिछले दो दिनों से सुबह-शाम गंदले पानी की आपूर्ति से बहुत परेशानी हो रही है. मोटर विहीन परिवार के लोग सप्लाई वाटर के नलों से साफ पानी की आपूर्ति को लेकर दिन भर इंतजार करते रहे, लेकिन शहर के विभिन्न वार्डों के घरों में गंदले पानी की आपूर्ति जारी रही. इस तरह के गंदे व दूषित पानी के सेवन से टायफाइड, पेचिस, ज्वाइंडिस तथा पेट में कीड़ा व चर्म रोग हो सकते हैं. डॉ संजय कुमार सिंह, चिकित्सक गंदले पानी की आपूर्ति की जानकारी मिली है. शीघ्र समाधान कर लिया जायेगा. दिनेश कुमार सिन्हा,कार्यपालक पदाधिकारी, नप कहलगांव.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें