11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोतवाली थाना परिसर में बनने वाला डीप बोरिंग काम कम बहानेबाजी में फंसा, इलाके में जलसंकट

कोतवाली थाना परिसर में बनने वाला डीप बोरिंग काम कम बहानेबाजी के कारण फंसा है.

-छह माह में बनकर तैयार होने वाला बोरिंग के लिए अभी बता रहा आचार संहिता लागू है -नया निर्माण नहीं हो सकता है, तो ठेकेदार से एग्रीमेंट भी नहीं कर रहा -ठेकेदार ने सिक्यूरिटी मनी जमा नहीं किया है तो वर्क ऑर्डर भी निगम ने नहीं दिया है वरीय संवाददाता, भागलपुर कोतवाली थाना परिसर में बनने वाला डीप बोरिंग काम कम बहानेबाजी के कारण फंसा है. आचार संहिता लागू होने के छह माह पूर्व इसको जहां बनकर तैयार हो जाना था, उसके लिए अभी योजना शाखा बता रहा है कि आचार संहिता लागू है. इसमें अगर वह काम नहीं करवा सकता है, तो बहाल एजेंसी के साथ एग्रीमेंट भी नहीं कर सका है. दरअसल, ठेकेदार सिक्यूरिटी मनी ही जमा नहीं कर रहा है. इस कारणवश वर्क ऑडर भी जारी नहीं किया है. निगम के योजना शाखा का काम करने का यही तरीका है, तो डीप बोरिंग के निर्माण इस गर्मी में होने की उम्मीद नहीं की जा सकती है. निर्माण देरी होने की आशंका है. इस इलाके में पानी की घोर संकट है. आज से वार्ड 35 में जलसंकट दूर होने की उम्मीद वार्ड 35 में शनिवार से जलसंकट दूर होने की उम्मीद की जा सकती है. जलकल शाखा के प्रभारी जय प्रकाश यादव ने बताया कि मोटर जल गया था,जिसको नये से बदला जा रहा है. रात 10 बजे तक माेटर की फिटिंग कार्य पूरी हो जायेगी और शनिवार से जलापूर्ति होने लगेगी. इधर, तीन दिनों से वार्ड संख्या 35 में पानी की समस्या बनी है. बोरिंग का मोटर जलने की वजह से वार्ड में के विभिन्न इलाकों में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. शुक्रवार को भी भीखनपुर गुमटी नंबर एक और मुंदीचक में लोगों को पानी के लिए परेशान रहना पड़ा. इधर, शहर के विभिन्न वार्डों में जमीन नहीं मिल पाने के कारण प्याऊ का निर्माण अटक गया है. योजना शाखा के अनुसार कुछ वार्डों में जमीन नहीं मिलने और एनओसी नहीं मिलने से प्याऊ का निर्माण नहीं हो पा रहा है. वार्ड नंबर 5 के मोमिन टोला में आज से होगा समर्सिबल का काम वार्ड नंबर 05 के मोमिन टोला में भी जलसंकट गहराया हुआ है. वर्तमान में टैंकर से जलापूर्ति की जा रही है. फिर भी पानी कम पड़ जा रहा है. योजना शाखा प्रभारी जय प्रकाश यादव ने बताया कि शनिवार से समर्सिबल का काम होगा. इसमें 15 एचपी का मोटर लगाया जायेगा. यह काम पूरा होने पर लोगों के बीच जलसंकट की समस्या दूर हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें