भागलपुर : वार्ड 33 के बरहपुरा, नीलकंठ नगर, रेशमीनगर, मिरदाहा लेन, प्राणवती लेन, न्यू विक्रमशिला, न्यू शिवपूरी के 80 फीसदी लोगों के बीच पेयजल संकट है. बरहपुरा में डीप बोरिंग की सुविधा है, लेकिन सभी स्थानों में कनेक्शन से नहीं जोड़ा गया. जिन स्थानों पर जनता नल है, वहां इतना कम पानी आता है कि लोगों को समय पर पानी नहीं मिल पाता है. पानी लेने के लिए लगानी पड़ी है लंबी कतार पानी लेने के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ती है. नीलकंठ नगर, प्राणवती लेन, न्यू विक्रमशिला, न्यू शिवपुरी कॉलोनी में तो पानी की सुविधा ही नहीं दी गयी है. वर्षों से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं.
– चांदनी चौक स्थित सरकारी चापाकल से पानी लाते हैं. घर-घर कनेक्शन नहीं है.
शफीउद्दीन, चांदनी चौक
– वार्ड में 80 फीसदी लोगों के बीच जलापूर्ति की सुविधा नहीं है. कई बार नगर निगम में मांग उठा चुके हैं. अब भी प्रयासरत हैं.
नूर हसन फरीदी, मिरदाहा लेन
– सप्लाइ पानी नहीं आता है. निजी बोरिंग से पानी लेना पड़ता है. कभी-कभी टैंकर मंगाना पड़ता है. परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
विक्की, पूरब टोला
– नीलकंठ नगर में पानी की कोई सुविधा नहीं दी गयी है. लोगों को अपनी व्यवस्था करनी पड़ रही है.
राहुल झा, नीलकंठ नगर