Loading election data...

विद्यालयों में घुसा पानी, अर्द्धवार्षिक परीक्षा प्रभावित

शहजादपुर व बैकठपुर दुधैला पंचायत में पुन: गंगा के जलस्तर बढ़ने से कई घरों व प्राथमिक विद्यालय अमरी में पानी प्रवेश कर गया

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 1:01 AM

शहजादपुर व बैकठपुर दुधैला पंचायत में पुन: गंगा के जलस्तर बढ़ने से कई घरों व प्राथमिक विद्यालय अमरी में पानी प्रवेश कर गया है. शिक्षक ने बताया कि शुक्रवार को अर्द्धवार्षिक परीक्षा विभाग के आदेश पर होना सुनिश्चित है. बच्चों की परीक्षा दूसरी मंजिल पर ली जायेगी. मवि अमरी-विशनपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रेमानंद कुमार ने बताया कि गुरुवार को परीक्षा में लगभग 50 प्रतिशत बच्चे ही परीक्षा में शामिल हुए. राजकीय मवि मिर्जापुर के शिक्षक तरुण कुमार ने बताया कि अर्द्ध वार्षिक परीक्षा के निमित्त विद्यालय बुधवार को खुला था. हमलोग बाइक से विद्यालय आये, लेकिन गुरुवार को कही कमर भर तो कही छाती भर पानी पार कर विद्यालय आना-जाना पड़ा. मवि अमरी के रास्ते में अमरी बजरंग वली स्थान से प्रावि अमरी तक पानी में तेज बहाव है. अभिभावक गौतम कुमार, सिकंदर मंडल, रमन कुमार, डाॅली मंडल, निरंजन कुमार , मुकेश का कहना है कि अर्द्ध वार्षिक परीक्षा बच्चों के लिए अनिवार्य है, लेकिन जलस्तर बढ़ने से विद्यालय के रास्ते में पानी बच्चों की परीक्षा में बाधा है. उत्क्रमित उमावि दुधैला वन के सभी कमरे में घुटना भर पानी आ गया है. ग्रामीण संजय भारती ने बताया कि प्रावि गोपालपुर, मवि चहौद्दी दियारा व मवि दुधैला 2 में पानी आ गया है. बच्चे शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा. शहजादपुर मुखिया कैलाश भारती ने बताया कि जलस्तर बढ़ने से कई घरों में पानी घुस आया है. लोग सुरक्षित स्थान पर पलायन कर रहे हैं.

स्कूल में घुसा पानी, पढ़ाई बाधित

प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ का पानी लगातार फैल रहा है. बाढ़ के चपेट में कई स्कूल आ गये हैं. स्कूल में पानी घुसने के बाद प्रभारी शिक्षक ने बीइओ को स्कूल बंद करने के लिए आवेदन दिया है. प्रखंड के महेशी पंचायत के प्रवि कल्याणपुर नवटोलिया के शिक्षक लालू मंडल, नवसृजित प्रवि शाहाबाद के शिक्षक ने बीइओ को आवेदन देकर बताया है कि गंगा के जलस्तर में अचानक वृद्धि से स्कूल में बाढ़ का पानी भर गया है, जिससे पठन-पाठन बाधित हो गया है. बीइओ ने तत्काल प्रभाव से स्कूल को बंद रखने का आदेश जारी किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version