भागलपुर : शहर के 12 वार्डों व महत्वपूर्ण मार्गों पर पानी सप्लाइ देने वाला वाटर वर्क्स पर भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. इंटकवेल के समीप गंगा का जलस्तर पहुंच गया है. हालांकि गंगा का जल तालाब तक पहुंचाने में दिक्कत नहीं आ रही है. लगातार इसी तरह गंगा का जलस्तर बढ़ता गया तो वाटर वर्क्स की ओर से जलापूर्ति ठप हो सकती है.
दूसरी तरफ इंटकवेल के कर्मचारियों को सांपों व जहरीले जीव-जंतुओं का भय सताने लगा है.इंटकवेल के कर्मचारियों ने बताया कि अक्सर यहां सांप निकलते रहते हैं. इंटकवेल समेत वाटर वर्क्स की घेराबंदी कर दी गयी. इससे मवेशी व अन्य चोर-बदमाश से सुरक्षा का ख्याल किया गया, लेकिन हरीले जीव-जंतु से बचाने की सुविधा नहीं दी गयी है. न ही बारिश व अन्य चीजों से बचाव को लेकर शेड बनाया गया.
रात्रि में भी यहां ड्यूटी पर तैनात रहना पड़ता है. खुद की सुरक्षा के लिए हमेशा चिंता बनी रहती है.फिल्टर प्रभारी प्रदीप झा ने बताया कि अभी गंगा का जलस्तर इंटकवेल के 37.3 मीटर की ऊंचाई को छुआ है. लेकिन 45 मीटर छूने पर खतरा के अंदर पहुंच जायेगा. लगातार गंगा का जलस्तर बढ़ने से चिंता बढ़ गयी है. गंगा किनारे शेड बनाने की जरूरत है.
इधर, वाटर वर्क्स के कर्मचारियों ने बताया कि अभी वाटर वर्क्स से 14 एमएलडी ही शहर को जलापूर्ति की जा रही है, जबकि 18 एमएलडी जलापूर्ति से सभी 12 वार्ड के लोगों का पेयजल संकट खत्म हो सकता है. बिजली संकट के कारण चार एमएलडी कम जलापूर्ति हो रही है.
posted by ashish jha