हनुमान पथ पर सूखे दिन में होता है जलजमाव, लोग परेशान

तिलकामांझी अंतर्गत शहीद भगत सिंह लेन में वार्ड 31 के विभिन्न मोहल्ले के लोगों के बीच प्रभात खबर आपके द्वार का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 8:33 PM

तिलकामांझी अंतर्गत शहीद भगत सिंह लेन में वार्ड 31 के विभिन्न मोहल्ले के लोगों के बीच प्रभात खबर आपके द्वार का आयोजन किया गया. लोगों ने हनुमान पथ पर सूखे के दिनों में जलजमाव की समस्या, शिवपुरी कॉलोनी व विक्रमशिला कॉलोनी में सफाई की बदहाली व सच्चिदानंद नगर में स्ट्रीट लाइट की कमी को लेकर रोष प्रकट किया. हनुमान पथ से दिन भर वीआईपी गुजरते हैं, जलजमाव को कोई गंभीरता से नहीं ले रहा है.

वार्ड 31 का क्षेत्र हवाई अड्डा से लेकर तिलकामांझी चौक के समीप और पीछे पुरानी छोटी रेलवे लाइन तक है. इसके तहत तिलकामांझी, सच्चिदानंद नगर, न्यू शिवपुरी कॉलोनी, विक्रमशिला कॉलोनी, जवारीपुर, हनुमान पथ आदि आते हैं. यहां वर्तमान में 9000 वोटर और लगभग 35 हजार आबादी है. जलापूर्ति के लिए एक डीप बोरिंग, पांच प्याऊ, 50 स्ट्रीट लाइट हैं. क्षेत्र में तीन हथिया नाला सबसे बड़ी चुनौती है. जो कि कच्चा और अव्यवस्थित है. शहर के विभिन्न मोहल्ले का पानी बहता है. इसे व्यवस्थित करने पर जलजमाव की समस्या का समाधान संभव है.

लोगों ने बताया कि हनुमान पथ में पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन, पूर्व सांसद बुलो मंडल का आवास है. जबकि कभी पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद व पूर्व सांसद चुनचुन यादव का आवास हुआ करता था. इसके अलावा इस पथ के किनारे शहर के कई नामी चिकित्सकों के आवास व क्लिनिक हैं. फिर भी सड़क व नाला अव्यवस्थित है. बरसात में सड़क तालाब बन जाता है. जवारीपुर में हवाई अड्डा होते हुए विक्रमशिला कॉलोनी तक नाला कच्चा है. सड़क भी जर्जर हो गयी है. सच्चिदानंद नगर में ग्रामीण माहौल है. यहां सड़क तो बना दिया गया है, लेकिन स्ट्रीट लाइट व सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है.

कहते हैं लोग

नाला का कनेक्शन कराना जरूरी है. तभी जलजमाव की समस्या का समाधान निकलेगा और मच्छर का प्रकोप नहीं होगा.

मुन्नी मिश्रा, न्यू शिवपुरी कॉलोनी

———–

मोहल्ले की समुचित सफाई नहीं होती. नाली की उड़ाही भी नहीं होती, जिससे जलजमाव की समस्या होने लगती है. नल है, पानी नहीं आता.

शीला मिश्रा, विक्रमशिला कॉलोनी

———

सफाई व्यवस्था बदतर है. स्ट्रीट लाइट का अभाव है. इससे अंधेरे में चलना मुश्किल हो जाता है. बच्चों को डर लगता है.

कुणाल आनंद, सच्चिदानंदनगर

———-

शहीद भगत सिंह लेन वीआइपी मोहल्ला है. फिर भी सड़क जर्जर है.नाला की उड़ाही नहीं होने से जलजमाव की समस्या लगी रहती है.

रामपदारथ पासवान, वरिष्ठ नागरिक

———

सच्चिदानंद नगर में अधिकतर लोग विस्थापित हैं, जिन्हें प्रशासन की ओर से बसाया गया है. यहां मूलभूत सुविधा का अभाव है.

सोहन कुमार, सच्चिदानंदनगर

———–

तिलकामांझी हनुमान पथ हो या शहीद भगत सिंह लेन नाली का पानी सड़क पर बहता है. पेयजल की सुविधा का अभाव है.

अजय आलोक, शहीद भगत सिंह लेन

———-

नाली जाम रहता है, जिससे सड़क पर जलजमाव की समस्या होती है. महीने में एक बार सफाईकर्मी पहुंचते हैं.

एमके घोष, शहीद भगत सिंह लेन

———

सबसे बड़ी समस्या ड्रेनेज की है. मच्छर का प्रकोप है. दूसरे स्थान का जमा पानी इस क्षेत्र में आता है. कोई स्थायी समाधान नहीं है.

मुकेश घोष, शहीद भगत सिंह लेन

———

वार्ड 31 के अधिकतर बिजली पोल पर स्वीच नहीं है. इससे लाइट जलता है या बंद रहता है. नाला पर ढक्कन नहीं है.

शैलेंद्र कुमार, शहीद भगत सिंह लेन

——–

30 साल पहले बना नाला व सड़क जर्जर है. नया नाला बनाने की जरूरत है. जवारीपुर से धोबिया कोठी तक सड़क व नाला जर्जर है. दुर्घटना होती रहती है.

महिपाल कुमार, विक्रमशिला कॉलोनी

———–

हेल्पलाइन नंबर जारी, समस्या का करेंगे समाधान

वार्ड की समस्याओं का समाधान कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. यह नंबर 8877789889 है. इसके तहत ग्रुप भी बनाया गया है. समस्याओं का तुरंत समाधान कराया जा सकता है. इसके अलावा स्थायी समाधान के लिए नगर निगम में लगे रहते हैं. जवारीपुर से छोटी लाइन समीप धोबिया कोठी तक सड़क व नाला निर्माण को लेकर प्रस्ताव पारित करा चुके हैं. अभी तक फंड नहीं मिला है. हनुमान पथ के नाला व सड़क निर्माण को लेकर काम शीघ्र शुरू होगा.

विकास कुमार, पार्षद प्रतिनिधि, वार्ड 31

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version