कुप्पाघाट आश्रम में कटाव से बचाव के लिए पहुंचे जल संसाधन विभाग के पदाधिकारी
संतमत सत्संग का आध्यात्मिक केंद्र कुप्पाघाट आश्रम में शुक्रवार से दरार में बालू पैकेट, मोटा प्लास्टिक व अन्य सामग्री डालकर कटाव से बचाव का प्रयास किया जा रहा है.
संतमत सत्संग का आध्यात्मिक केंद्र कुप्पाघाट आश्रम में शुक्रवार से दरार में बालू पैकेट, मोटा प्लास्टिक व अन्य सामग्री डालकर कटाव से बचाव का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही आश्रम के साधु-संन्यासियों से जल संसाधन विभाग की टीम ने लगातार निगरानी का अनुरोध किया. निगरानी में मंत्री मनु भास्कर, रमेश बाबा, डोमी दास बाबा, श्याम सुंदर कुमार आदि भी उपस्थित थे. मालूम हो कि अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा के महामंत्री दिव्य प्रकाश ने जिलाधिकारी से आश्रम व आसपास क्षेत्र में कटाव रोकने की मांग की थी. जमीन का म्यूटेशन नहीं करने का सीओ पर आरोप, डीएम से शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता अशोक जिवराजिका ने डीएम डॉ नवलकिशोर चौधरी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया कि जगदीशपुर अंचलाधिकारी मेरी जमीन का म्यूटेशन नहीं कर रही है. म्यूटेशन का आवेदन किया, तो कर्मचारी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि आवेदन में खसरावार रकबा नहीं है. इसलिए आवेदक को सूचना बाद नामांतरण की कार्यवाही की जा सकती है. इसकी सूचना भी नहीं दी गयी और आवेदन को खारिज कर दिया गया. उन्होंने बताया कि सीओ कुमारी स्मिता ने कहा कि भूलवश सूचना नहीं दे पायी. फिर आवेदन दे दें. फिर एक अगस्त को एक प्रत्यावर्तन वाद दाखिल किया. अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. राजद ने बाढ़ पीड़ितों के बीच किया राहत सामग्री का वितरण राजद की ओर से शुक्रवार को भी सबौर प्रखंड के रजंदीपुर व आसपास क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया. राजद के युवा प्रदेश सचिव नूर हसन फरीदी ने कार्यक्रम का संचालन किया. उनके साथ पंचायत के उप मुखिया देवेंद्र कुमार, राजद जिलाप्रधान महासचिव राकेश कुमार दास, मेंहदी, नदीम अनवर आदि भी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है