शहर के चार वार्डों में दूसरे दिन भी जलापूर्ति बाधित, परेशानी
काली पूजा व दीपावली पर्व में भी पीएचइडी और नगर पंचायत की उदासीनता से कहलगांव नगर पंचायत क्षेत्र के पूर्वी क्षेत्र के चार वार्डों में रविवार को दूसरे दिन भी जलापूर्ति बाधित रही. चारों वार्ड की 20 हजार की आबादी पेयजल संकट से जूझ रही है.
काली पूजा व दीपावली पर्व में भी पीएचइडी और नगर पंचायत की उदासीनता से कहलगांव नगर पंचायत क्षेत्र के पूर्वी क्षेत्र के चार वार्डों में रविवार को दूसरे दिन भी जलापूर्ति बाधित रही. चारों वार्ड की 20 हजार की आबादी पेयजल संकट से जूझ रही है. पूर्वी क्षेत्र के चारों वार्डों में दो दिनों से पेजजल के लिए हाहाकार मचा है. जलापूर्ति नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सुबह उठते ही पानी की चिंता सताने लगती है. लोग स्टैंड पोस्ट पर डिब्बा लेकर पहुंचते हैं और पानी आने का घंटों इंतजार के बाद डिब्बे लेकर वापस लौट जाते हैं. कुलकुलिया पंप हाउस से उक्त चार वार्डों के लिए वार्ड 14 स्थित फिल्टर प्लांट के संप में पानी जमा होता है. फिल्टर प्लांट से पानी को शिवकुमारी पहाड़ पर स्थित टंकी में चढ़ाया जाता है. प्रतिदिन सुबह आपूर्ति की जाती है. टेक्नीशियन ने बताया कि शुक्रवार की रात कुलकुलिया पंप हाउस के पास के ट्रांसफार्मर में स्पार्क हो रहा था, जिससे रात में पंप का संचालन नहीं हो पाया. चारों वार्ड की जलापूर्ति शनिवार को बाधित रही. शनिवार को ट्रांसफार्मर के स्पार्क को ठीक किया गया, तो ऑपरेटर की लापरवाही से पश्चिमी भाग के 13 वार्डों में रात में पानी बहता रहा, लेकिन फिल्टर प्लांट में पानी नहीं आया. रविवार को भी चारों वार्डों में जलापूर्ति बाधित रही. पीएचईडी के कनीय अभियंता ने बताया कि उक्त चारों वार्ड में रविवार की शाम जलापूर्ति बहाल कर दी गयी है.
घरेलू विवाद में पत्नी ने की जान देने की कोशिश
कहलगांव थाना क्षेत्र के खुटहरी निवासी योगिंदर मंडल की पत्नी शसी प्रभा (35) घरेलू विवाद में कीटनाशक पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की. परिजनों ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है