कहलगांव प्रखंड की मथुरापुर पंचायत के पांच और धनौरा पंचायत के तीन वार्डों में पिछले कई दिनों से जलापूर्ति बाधित है. इस कारण लोग चापाकल और कुआं के पानी से घरेलू कार्य कर रहे हैं.
धनौरा पंचायत के वार्ड 14 स्थित नलजल योजना के बोरिंग की मोटर पिछले छह दिनों से खराब है, जिससे वार्ड नंबर 12, 13 और 14 में जलापूर्ति पिछले छह दिनों से बाधित है. तीन वार्ड के करीब 800 परिवार को कुआं एवं चापाकल के सहारे गुजारा करना पड़ रहा है. वहीं मथुरापुर पंचायत में चल रहे एनएच-80 की मरम्मत कार्य के दौरान रोड के किनारे बिछाई गई पाइप क्षतिग्रस्त हो गयी. जिस कारण मथुरापुर पंचायत के वार्ड नंबर एक से पांच तक जलापूर्ति पिछले पांच दिनों से बाधित है. पेयजल समेत रोजमर्रा की जरूरत के लिए लोगों को जद्दोजहद करनी पड़ रही है. धनौरा पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार मंडल ने बताया कि पीएचइडी के अधिकारी को ठीक कराने को कहा गया है. सोमवार तक विभाग ठीक नहीं होने पर वरीय पदाधिकारियों को पत्राचार किया जाएगा.
इस संदर्भ में पीएचइडी के कनीय अभियंता राहुल राज ने बताया कि धनौरा पंचायत में नल जल योजना के खराब मोटर को संवेदक को ठीक करने के लिए कहा गया है. वहीं मथुरापुर में एनएच द्वारा क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत की जाएगी.छह ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन गिरफ्तार
कहलगांव थाना की पुलिस ने रविवार की दोपहर वार्ड दो दुर्गा स्थान के समीप से गुप्त सूचना पर तीन लोगों को छह ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष अतुलेश सिंह ने बताया कि काजीपुरा मोहल्ला के शिबू चौधरी, मो राहुल और मो शहंशाह को छह ग्राम ब्राउन शुगर को कागज में पैकिंग करते पकड़ा. गिरफ्तार तीनों युवकों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. बुद्धूचक थाना की पुलिस ने मारपीट की घटना के आरोपित मोहनपुर गोघट्टा गांव के करण कुमार को गिरफ्तार किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है