सैकड़ों घरों में पेयजलापूर्ति बाधित, नप ने संवेदक को दी चेतावनी
भीषण गर्मी में नप क्षेत्र में वार्ड 13 व 16 के लोग पेयजल के लिए भटक रहे हैं.
सुलतानगंज. भीषण गर्मी में नप क्षेत्र में वार्ड 13 व 16 के लोग पेयजल के लिए भटक रहे हैं. पेयजलापूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर नगर परिषद कार्यालय एक्शन मोड में है. नप कार्यालय से दो बार पत्र संवेदक दिया गया, लेकिन कोई प्रभाव संवेदक पर नहीं पड़ा है. ऐसे में लोग आक्रोशित हो नप कार्यालय से गुहार लगा रहे हैं. मोटर में तकनीकी खराबी से 10 दिनों से पेयजलापूर्ति ठप है. मामला नप क्षेत्र के वार्ड 16 और 13 का है, जहां भीषण गर्मी में लोग सुबह-शाम दूसरे वार्ड से पेयजल लाने को विवश है. वार्ड 16 में मुख्य पार्षद ने निरीक्षण कर बताया कि मोटर में तकनीकी समस्या है, बिजली मिस्त्री से जांच करा संवेदक को पत्राचार कर अविलंब समाधान करने का निर्देश दिया गया है. नप ईओ ने संवेदक को भेजा पत्र, 12 घंटे में पेयजलापूर्ति करें सुनिश्चित नगर परिषद के ईओ मृत्युंजय कुमार ने पुरानी दुर्गा स्थान के संवेदक आशुतोष कुमार पाठक को पत्र जारी कर बताया कि मुख्यमंत्री योजना अंतर्गत हर घर नल जल योजना से वार्ड 13 में पेयजल आपूर्ति बाधित है. नगर प्रबंधक व योजना सहायक ने दूरभाष व कार्यालय से 25 मई को सूचना दी गयी कि पेयजलापूर्ति बाधित है. 24 घंटे में पेयजलापूर्ति सुनिश्चित कराये, किंतु आज तक पेयजलापूर्ति सुनिश्चित नहीं करायी गयी है. यह पूर्णत: लापरवाही है,जो आपदा की स्थिति उत्पन्न करने का कारण हो सकता है. काली सूची में डालने की होगी कार्रवाई नप के ईओ ने पत्र जारी कर अंतिम रूप से चेतावनी दी कि संवेदक 12 घंटे में पेयजलापूर्ति सुनिश्चित करे, नहीं तो काली सूची में डालने की कानूनी कार्रवाई की जायेगी. नगर परिषद के दो जेई को आदेश दिया गया है कि वार्ड में 12 घंटे में संवेदक अपनी उपस्थिति में पेयजल आपूर्ति करना सुनिश्चित करेंगे. 12 घंटा में पेयजल आपूर्ति नहीं करने की स्थिति में छह घंटा में अन्य विकल्प से वार्ड में पेयजल आपूर्ति करना सुनिश्चित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है