आज सुबह आठ से 12 बजे तक बंद रहेगा वाटर सप्लाइ फीडर, जलापूर्ति होगी प्रभावित

आज सुबह आठ से 12 बजे तक बंद रहेगा वाटर सप्लाइ फीडर, जलापूर्ति होगी प्रभावित

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2024 9:31 PM

= बरारी रोड और तिलकामांझी से कचहरी चौक में तार बदलने के लिए भी बंद रहेगी बिजली

भागलपुर.

सेंट्रल जेल पावर सब स्टेशन का वाटर सप्लाइ फीडर की बिजली रविवार को सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी. चार घंटे बिजली बंद कर आपूर्ति में सुधार संबंधित कार्य एजेंसी द्वारा किया जायेगा. सहायक अभियंता प्रणव मिश्रा ने बताया कि रिवैंपड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) से बिजली में सुधार कार्य शहर में हो रहा है. उन्होंने बताया कि बरारी रोड और तिलकामांझी से कचहरी चौक में लो टेंशन लाइन का तार बदलने का काम होना है और इसके लिए भी बिजली बंद रहेगी. इधर, वाटर सप्लाइ फीडर के बंद रहने का असर जलापूर्ति पर पड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version