जलापूर्ति योजना : दूसरे फेज का सर्वे कार्य शुरू, 250 करोड़ की योजना
जलापूर्ति योजना : दूसरे फेज का सर्वे कार्य शुरू, 250 करोड़ की योजना
भागलपुर: 250 करोड़ से जलापूर्ति योजना के दूसरे फेज के काम को लेकर गुरुवार से गंगा किनारे सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है. इस काम को चेन्नई की भी -ए टेक बेवाग लिमिटेड नामक कंपनी कर रही है. इस फेज में बरारी पुल घाट में 90 एमएलडी का एक बड़ा सा इंटक वेल और उसी के बगल में इतनी ही क्षमता का एक जैब बेल बनना है. इसी इंटक वेल से गंगा का पानी जैब बेल में जायेगा.
जैब वेल से पाइप के सहारे पुराने इंटक वेल को जोड़ा जायेगा
इस फेज में बरारी पुल घाट में बनने वाले इंटक वेल और जैक वेल से पूरे शहर में 24 घंटे जलापूर्ति की जायेगी. अभी पुराने इंटक वेल की क्षमता बहुत ही कम है. हर गर्मी में पानी के लिए हाहाकार मच जाता है. एक साल पहले प्रथम फेज में पाइप लाइन और 19 जल मीनार का निर्माण करना था. लेकिन सही तरीके काम नहीं करनेवाली एजेंसी को टर्मिनेट कर दिया गया. फिर नयी एजेंसी का चयन किया गया है. पुल घाट में बनने जैब बेल को पाइप के सहारे पुराने इंटक वेल से जोड़ा जायेगा.
23 किमी पाइप लाइन बिछाना है
जनवरी 2022 तक दूसरे फेज के सभी कार्य को पूरा कर दिया जायेगा. वहीं बरारी वाटर वर्क्स से सभी नये 19 जलमीनार को पाइप लाइन से जोड़ा जायेगा. बरारी वाटर वर्क्स से जलमीनार तक 23 किलोमीटर तक पाइप को जोड़ना है. वही पहले फेज के बचे काम का टेंडर भी हो गया है. गुजरात की एक एजेंसी को यह काम मिला है. विभाग से कंफर्मेशन लेटर मिलने के बाद से काम शुरू हो जायेगा.