Bhagalpur news पांच सौ घरों में पेयजलापूर्ति 10 दिन से ठप, लोग परेशान

एनएच-80 चौड़ीकरण को लेकर सड़क समतलीकरण के लिए गड्ढा खोदने से पेयजलापूर्ति का मुख्य पाइप क्षतिग्रस्त हो गया है. नगर के वार्ड आठ के पांच सौ घरों में पेयजलापूर्ति 10 दिनों से बंद है

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 12:45 AM

दोगच्छी से घोरघट सड़क निर्माण का कार्य तेजी से हो रहा है. प्रखंड मुख्यालय से कासिमपुर चौक तक एनएच-80 चौड़ीकरण को लेकर सड़क समतलीकरण के लिए गड्ढा खोदने से पेयजलापूर्ति का मुख्य पाइप क्षतिग्रस्त हो गया है. नगर के वार्ड आठ के पांच सौ घरों में पेयजलापूर्ति 10 दिनों से बंद है. जलापूर्ति नहीं होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. वार्ड आठ के मो चांद ने बताया कि पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से पानी के लिए परेशानी हो रही है. कई बार सड़क निर्माण कंपनी को जल्द से जल्द पाइपलाइन दुरुस्त कर जलापूर्ति बहाल करने का अनुरोध किया गया था. निर्माण कंपनी कोई पहल नही कर रही है. पार्षद शाहीन परवीन ने बताया कि 11 दिसंबर से जलापूर्ति ठप है. एनएच-80 के कार्यपालक अभियंता को लिखित सूचना दी गयी है. सड़क निर्माण कंपनी से आश्वासन मिला है, लेकिन अभी तक पेयजल आपूर्ति करने को लेकर कोई सकारात्मक पहल विभाग की ओर नहीं किया गया है. लोगों को पीने के पानी के लिए काफी परेशानी हो रही है. डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर मानव कुमार ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण को लेकर पाइप को किनारे रखा गया है. एक-दो दिनों में ढलाई होने के बाद पानी कनेक्शन देकर पुनः जलापूर्ति बहाल कर दी जायेगी.

सब्जी मार्केट में सार्वजनिक शौचालय नहीं रहने से परेशानी

सुलतानगंज. सब्जी मार्केट में सार्वजनिक शौचालय नहीं रहने से दुकानदार सहित आने वाले ग्राहकों की परेशानी होती है. महिलाओं के लिए यूरिनल का अभाव है. दुकानदारों ने बताया कि सब्जी मार्केट में 59 दुकान है. दुकान नगर परिषद की ओर से आवंटित है. 59 दुकानों में अधिकतर दुकान सौदर्यं प्रसाधन की है, जिससे महिलाओं की भीड़ रहती है. कई दुकान संचालक महिला हैं. महिलाओं के लिए एक यूरिनल या फिर शौचालय नहीं रहने से परेशानी हर दिन होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version