96 वर्षीय शिक्षाविद् रामस्वरूप शर्मा के निधन पर शोक की लहर
वयोवृद्ध शिक्षाविद् रामस्वरूप शर्मा (96) का निधन शनिवार को मुंदीचक दीनानाथ लेन स्थित आवास पर हो गया.
वयोवृद्ध शिक्षाविद् रामस्वरूप शर्मा (96) का निधन शनिवार को मुंदीचक दीनानाथ लेन स्थित आवास पर हो गया. भगवान श्रीराम के भक्त और गंगा के प्रति खास श्रद्धा रखने वाले रामस्वरूप शर्मा मारवाड़ी पाठशाला में शिक्षक थे. मारवाड़ी ब्राह्मण मंडल के संरक्षक रहकर समाज सेवा की. वरिष्ठ पत्रकार गिरधारीलाल जोशी एवं पार्षद अश्विनी जोशी मोंटी ने कहा कि उनके पढ़ाये हुए हजारों छात्र-छात्राएं देश व देश के बाहर परिवार व समाज का नाम रोशन कर रहे हैं. उनके चारों पुत्र भी शिक्षित होकर विभिन्न बड़े पदों पर रहकर सेवानिवृत्त हो चुके हैं. बड़े पुत्र डॉ श्याम सुंदर शर्मा आयुर्वेद के चिकित्सक के रूप में पटना से रिटायर हुए. दूसरे पुत्र विष्णु कुमार शर्मा सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के बड़े अधिकारी से सेवानिवृत्त हुए, तीसरे पुत्र सीए नरेश कुमार शर्मा, हिन्डालको से रिटायर हुए. चौथे पुत्र डॉ रमेश कुमार शर्मा वर्तमान में कृषि वैज्ञानिक के रूप में नालंदा उद्यान महाविद्यालय, नूरसराय में कार्यरत हैं. विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा समय समय पर सम्मानित किया गया. 60 साल तक लगातार गंगा स्नान किया और राष्ट्र निर्माण में इनकी भूमिका अहम रही. रामस्वरूप शर्मा अपने पीछे चार पुत्र समेत तीन पुत्री सुमित्रा देवी, मंजू देवी, रेणु देवी पोता, पोती, परपोता, परपोती भरा पूरा परिवार छोड़ गये. शनिवार को ही बरारी श्मशान घाट पर दाह संस्कार कर दिया गया. चेंबर अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया, डॉ रतन संथालिया, डॉ मनीष जालान, अशोक भिवानीवाला, प्रो दिलीप अग्रवाल, सज्जन किशोरपुरिया, शिव कुमार किशोरपुरिया, कुंज बिहारी झुनझुनवाला, सत्यनारायण पोद्दार,गौरी शंकर खेतड़ीवाल, सुशील कुमार, भगवान मंडल, चांद झुनझुनवाला आदि ने शोक व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है