युवा पत्रकार अंकिता आनंद के निधन पर शोक की लहर

माखन लाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल में संचार विभाग की छात्रा रह चुकी भागलपुर के कारोबारी नयन कुमार की पुत्री अंकिता आनंद (24 वर्ष) का निधन रविवार को हो गया. मीडिया जगत से जुड़ी बड़ी शख्सियतों ने गहरा शोक जताया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 9:36 PM

माखन लाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल में संचार विभाग की छात्रा रह चुकी भागलपुर के कारोबारी नयन कुमार की पुत्री अंकिता आनंद (24 वर्ष) का निधन रविवार को हो गया. मीडिया जगत से जुड़ी बड़ी शख्सियतों ने गहरा शोक जताया.

अंकिता के पिता नयन कुमार इतने व्यथित थे कि अधिक बोल नहीं पा रहे थे. उन्होंने बस इतना ही बताया कि वे भागलपुर के हवाई अड्डा समीप रहते हैं. वे व्यवसायी हैं. अंकिता के चाचा राजीव रंजन दास मीडिया से जुड़े हैं. इस समय टाइम्स आफ इंडिया के गुड़गांव यूनिट में कार्यरत थीं. जुलाई में दिल्ली में हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. इसके बाद अंकिता का इलाज चल रहा था. प्राथमिक सर्जरी सक्सेस रही, लेकिन तीन दिन पहले सर्जरी के दौरान कोमा में चली गयी और फिर लौट के नही आयी. इससे पहले अंकिता फाइनेंशियल एक्सप्रेस व फ्री प्रेस में भी पत्रकार रह चुकी थी. पिता नयन कुमार ने बताया कि वे लोग मंगलवार को भागलपुर लौटेंगे.

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के पूर्व कुलपति संजय द्विवेदी ने शोक व्यक्त किया और कहा कि बहुत ही मेधावी छात्रा थी अंकिता. माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय पूर्ववर्ती छात्रसंघ, बिहार-झारखंड ने भी शोक व्यक्त किया. छात्रसंघ से जुड़े डॉ चंदन शर्मा, राजेश रंजन, रविशंकर सिंह, रंजीत सिंह, दीपक राव, टाइम्स ऑफ इंडिया भागलपुर के वरिष्ठ पत्रकार कुमार राजेश ने भी शोक व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version