17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन शवों के पहुंचने से भवानीपुर में फैली शोक की लहर

रंगरा थाना क्षेत्र भवानीपुर के सनोज यादव छह-सात माह पूर्व चंद्रहास के साथ एनएच-31 मकंदपुर चौक के आसपास ढाबा खोलने करने की योजना बनायी थी.

गोपालपुर. रंगरा थाना क्षेत्र भवानीपुर के सनोज यादव छह-सात माह पूर्व कैप्टन उर्फ चंद्रहास के साथ मिल कर एनएच-31 मकंदपुर चौक के आसपास ढाबा खोलने करने की योजना बनायी थी. इस कार्य नें प्रभाकर को बतौर पार्टनर शामिल किया था. प्रभाकर खगड़िया बेगूसराय सीमावर्ती क्षेत्र के साहेबपुर कमाल का रहने वाला है. पिछले छह-सात महीने से जय मां भवानी ढाबा पार्टनरशिप में एनएच- 31 पर भवानीपुर के महावीर मंदिर चौक के समीप प्रारंभ किया था. ढाबा का कारोबार अच्छा चल रहा था. शुक्रवार की सुबह एक साथ सभी भवानीपुर जाने के दौरान कार के डीसीएम ट्रक से दुर्घटना होने से तीनों मौत के मुंह में समा गये. प्रभाकर बेगूसराय के शालग्राम गांव से यहां पार्टनरशिप में ढाबा में कार्यरत था और सनोज यादव का साढू था. 3:00 बजे अल सुबह चंद्रहास और सनोज के साथ प्रभाकर भवानीपुर गांव जाने के लिए मकंंदपुर चौक होकर जाने लगा. इस बीच ज्योति ढाबा के समीप खड़ी डीसीएम में कार अनियंत्रित होकर घुस गयी, जिससे मौके पर ही तीनों चंद्रहास, सनोज व प्रभाकर की मौत हो गयी. तीनों शव पोस्टमार्टम के बाद भवानीपुर पहुंचने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. प्रभाकर का शव उसके गांव भेजा गया, लेकिन एक साथ एक ही परिवार के तीन-तीन शव गांव में पहुंचने से मातम का माहौल हो गया. तीनों ही परिवार के लोगों का रो-रो कर हाल बुरा था. एक साथ सनोज व प्रभाकर की मौत से दो सगी बहनें विधवा हो गयी. बिहपुर बभनगामा के अमलेश कुमार चौधरी पिता विनोदानंद चौधरी ने फसल लूट, रंगदारी व जान से मारने की धमकी देने को लेकर बिहपुर थाने में केस दर्ज कराया है. आवेदन में कहा कि नौ मई की रात करीब आठ बजे बभनगामा बहियार में अपने खेत में मकई फसल तैयार करवा रहा था, तभी मो आशिक, मो मनशूर व पांच अज्ञात नकाबपोश लाठी-डंडे व आग्नेयास्त्र से लैस होकर खेत पर आकर 50 हजार रुपये की रंगदारी की मांग करने लगे. विरोध करने पर भाई से मारपीट की. दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की. इस दौरान हम सभी जान बचा कर खेत से भाग गये. सौ बोरा मकई फसल लूट लिया. रंगदारी नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी है. बिहपुर प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें