हम ने मनाया पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर का 101वां जन्मदिन

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा की ओर से

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 8:56 PM

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा की ओर से शुक्रवार को जिला कार्यालय में पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर का 101वां जन्मदिन मनाया गया. अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिलीप मंडल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष अशोक रजक थे. विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव सह बांका जिला प्रभारी डॉ संजीव कुमार ने अपने विचार रखे. अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सह उप मुखिया मो रिजवान, कार्यालय सचिव विजय कुमार रजक, जिला सचिव उमेश रजक, जिला सचिव गुड़िया कुमारी, जगदीशपुर प्रखंड अध्यक्ष मो मिराज, जिला उपाध्यक्ष चंदन राम, संतोष कुमार ने भी श्रद्धांजलि दी. इधर स्वाभिमान की ओर से जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर मंदरोजा स्थित शिक्षण संस्थान में कार्यक्रम हुआ. डॉ अशोक कुमार यादव ने अध्यक्षता की, तो संचालन संस्थापक जगतराम साह कर्णपुरी ने किया. रंजन कुमार राय, राजीव रंजन, अजय शंकर, डॉ नरेश पंडित, संजय कुमार, हिमांशु शेखर, शिवम कुमार, महेंद्र प्रसाद आर्य, संतोष ठाकुर आदि उपस्थित थे.

डॉ दिलीप जायसवाल से मिला फुटपाथ विक्रेता संघ का प्रतिनिधिमंडल

फुटपाथ विक्रेता संघ भागलपुर का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल से सर्किट हाउस में मिला. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने रोजी रोटी की समस्याओं के समाधान को लेकर ज्ञापन सौंपा. मंत्री ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि आपलोगों की समस्या का समाधान जल्द किया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में संतोष कुमार साह, अनूप कुमार चौधरी, रविंद्र गुप्ता, अमर कुमार, विक्की कुमार, भोला साह, गोपाल बाबू एवं सन्नी कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version