राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती पर अंगिका बॉयज और अनुगूंज के संयुक्त तत्वावधान में युवा कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ एनके यादव थे, तो अध्यक्षता प्रो मनजीत सिंह किनवार ने की. कार्यक्रम का संचालन कुमार गौरव ने किया. सम्मेलन में बनारस के अलावा विभिन्न जिलों के कवियों ने महफिल सजा दी. लिटिल विश्वास ने अपनी कविता मैं विवेकानंद हो जाऊं…का पाठ किया. कवि सुजीत कुमार संगम, कवि आशीष ने किरदार आदमी है, फसाना है जिंदगी…कविता पाठ कर लोगों को आनंदित कर दिया. खगड़िया की कवयित्री डॉ स्वराक्षी स्वरा ने साथ तेरे मैं कैसे रहूंगी सदा…से खूब तालियां बटोरी. कवि पूर्णेंदु चौधरी ने हम तो मशाल थे, आंधियों में और लहलहाने लगे..पढ़ कर युवाओं को प्रेरित किया. तो मिथिलेश कुमार ने आंसू नहीं खून टपकते हैं, ऐसी भी सजा क्या है…से मोहब्बत की दास्तां कही.
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे फिल्म ””””ठाकुर का कुआं””””, टीजर रिलीज
शुभ संध्या गार्डन, लालूचक अंगारी भागलपुर में ग्लेमर फैशन वीक कराया गया. इसी बीच आइडी फिल्म एंड वीआरएस फिल्म स्टूडियो की ओर से ””””ठाकुर का कुआं”””” फिल्म का टीजर रिलीज किया गया. यह फिल्म पांच से नौ अक्तूबर के बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. डायरेक्टर विवेक राजशेखर, डॉ जयंत जलत, निरुपम कांति पाल, रौनक, रुपेश यादव, लक्ष्मी, सौरभ, राहुल शर्मा, आदित्य आइडी ने इस फिल्म में मंजी हुई भूमिका निभायी है. सांसद अजय मंडल, विजय यादव, आशीष मंडल को सम्मानित किया गया. वरिष्ठ रंगकर्मी निरुपम कांति पाल ने बताया कि मुंशी प्रेमचंद की कहानी ””””ठाकुर का कुआं”””” पर आधारित फिल्म बनायी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है