Loading election data...

शहरवासी पार्क को व्यापार का अड्डा नहीं बनने देंगे : युवा एकता

सैंडिस कंपाउंड के पार्क में फर्नीचर की दुकान लगाये जाने को लेकर नगर निगम प्रशासन एवं स्मार्ट सिटी प्रबंधक के प्रति विरोध जताया गया

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 4:13 AM

वरीय संवाददाता, भागलपुरयुवा एकता का सामाजिक संगठन के अध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में मंगलवार को सैंडिस कंपाउंड के पार्क में फर्नीचर की दुकान लगाये जाने को लेकर नगर निगम प्रशासन एवं स्मार्ट सिटी प्रबंधक के प्रति विरोध जताया गया. संगठन के अध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि सैंडिस कंपाउंड में सुबह शाम शहर के प्रबुद्ध नागरिक, युवा, बच्चे महिलाएं यहां पर मॉर्निंग एवं इवनिंग वॉक तथा खेलकूद करते हैं. साथ ही युवा वर्ग सैनिक,पुलिस-दरोगा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं का फिजिकल तैयारी करते हैं. इसको लेकर शहरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यही नहीं इसे लेकर पार्क की सुंदरता बढ़ाने के बजाय खराब हो रही है. पार्क के अंदर खेल के मैदान में दुकान लगाना कहीं से न्यायोचित नहीं है. इसे लेकर संगठन नगर निगम प्रशासन एवं स्मार्ट सिटी प्रबंधन को प्रार्थना पत्र भी लिखेगा और संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल निगम प्रशासन से मिलकर सारी बिंदुओं को अवगत कराएगा. शहरवासी पार्क को व्यापार का अड्डा नहीं बनने देगे. संगठन के कार्यकर्ताओं एवं युवाओं ने विरोध जताते हुए कहा कि मांग पूरी न होने पर शहरवासी संगठन के बैनर तले आंदोलन के लिए विवश होंगे.

विरोध जताने वालों में महामंत्री मंटू यादव,पप्पू यादव,रितेश कुमार,युवा नेता अभिषेक कुमार, माहेश्वरी राय, अभिजीत कुमार,अरविंद कुमार, पंकज कुमार,अनुज कुमार, कामेश्वर मंडल आदि दर्जनों कार्यकर्ता थे.

बारिश के लिए कराया गया हनुमान पाठ

बारिश का आसार न देख कर मंगलवार को आदमपुर चौक स्थित दुर्गा मंदिर के नजदीक बजरंगबली स्थान के सामने नर सेवा नारायण सेवा संस्था के तत्वावधान में हनुमान चालीसा का पाठ व मंगल पाठ सामूहिक रूप से किया गया. हनुमान चालीसा का पाठ सात बार करके भगवान इंद्र से जल्द से जल्द धरा पर वर्षा करने की प्रार्थना की गयी. दरअसल, इस भीषण गर्मी से जो लोग त्राहि माम है, उन्हें राहत मिल सके. बारिश होगी, तो गर्मी से अस्त-व्यस्त जीवन को राहत मिलेगी. हनुमान चालीसा पाठ पंडित दुर्गानंद झा के नेतृत्व में पाठ पढ़कर कराया गया. सहयोगी में विद्यानंद झा शामिल थे.

इस सामूहिक पाठ में नर सेवा नारायण सेवा के अध्यक्ष दिनेश मंडल, पूर्व वार्ड पार्षद गुड्डू दूबे, विषहरि पूजा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष भोला कुमार मंडल, समिति के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप कुमार, समाजसेवी जोगिंदर चौधरी, राजेश राय, संतोष कुमार, प्रतीक आनंद, आत्म प्रकाश झा, अनु राम, चंदन कुमार शाह, सुनीता देवी, कंचन देवी,रश्मि शर्मा, रूपमाला, पार्वती चौरसिया, निगम देवी,अनीता देवी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version