10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्मीपुर में जब्त हथियारों की वैधता की होगी जांच

लक्ष्मीपुर गांव में मंगलवार को सेवानिवृत्त जवान ने अपने भाई पर जान लेने की नीयत से की गोलीबारी की. बुधवार को थाना में पीसी कर एसडीपीओ 2 अर्जुन कुमार गुप्ता ने विस्तृत जानकारी दी

लक्ष्मीपुर गांव में मंगलवार को सेवानिवृत्त जवान ने अपने भाई पर जान लेने की नीयत से की गोलीबारी की. बुधवार को थाना में पीसी कर एसडीपीओ 2 अर्जुन कुमार गुप्ता ने विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि भाइयों की लड़ाई में शंभुनाथ राय लक्ष्मीपुर में गोलीबारी कर रहा है. पुलिस की टीम वहां पहुंची, तो वह हाथ में पॉइंट 32 बोर का पिस्टल लिए दिखाई दिया. उसको गिरफ्तार कर पिस्टल जब्त किया गया व उंसके घर की तलाशी ली गयी. उंसके घर से 12 बोर की बंदूक व पिस्टल की 32 और बंदूक की 12 बोर की 34 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पूछताछ में आरोपित ने दोनों जब्त हथियारों का जम्मू कश्मीर से निर्गत लाइसेंस दिखाया, जिसमें बंदूक का 23 तक व पिस्टल का 25 तक वैधता दर्शाया गया था. उसके बाद लाइसेंसों का नवीनीकरण नहीं कराया गया था, जबकि उसने पिस्टल का 37 व बंदूक का 45 गोली खरीदने का कागजात दिखाया. गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ में उसने गोलीबारी की घटना के पीछे अपने सहोदर भाई जयजय राम राय के साथ चल रहे जमीन विवाद को कारण बताया. एसडीपीओ 2 ने लाइसेंसों की वैधता की सक्षम एजेंसी से जांच कराने व एफएसएल से गोलीबारी की घटना की पुष्टि कराने की जानकारी दी. उन्होंने गिरफ्तार पूर्व फौजी को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताते हुए कहा कि कैसे ऐसे व्यक्ति को हथियारों का लाइसेंस निर्गत नहीं किया जाना चाहिए. मौके पर थानाध्यक्ष पुनि नीरज कुमार, पुअनि बबलू कुमार मौजूद थे.

शहजादपुर के अमरी-विशनपुर गंगाघाट में बैरिकेडिंग का काम पूरा

शहजादपुर पंचायत के अमरी-विशनपुर गंगाघाट, नुरुद्दीनपुर दुधैला व मिर्जापुर गंगाघाट में बुधवार को छठ पूजा के निमित्त घाट की बैरिकेडिंग अंचल प्रशासन की ओर से कराया गया. अंचल कार्यालय के अनुसार बलाहा गंगाघाट पर बैरिकेडिंग की योजना प्रक्रियाधीन है. प्रभात खबर के अंक में बुधवार को बलाहा व शहजादपुर के गंगाघाट पर बैरिकेडिंग व घेराबंदी की मांग शीर्षक से खबर प्रमुखता से छपी थी. अमरी-विशनपुर के समाजसेवी गौतम कुमार मंडल ने शहजादपुर के अमरी-विशनपुर, मिर्जापुर सहित विभिन्न घाटों पर गंगा नदी में तेज बहाव की जानकारी प्रभात खबर से साझा किया था. गौतम ने बताया कि अंचल प्रशासन ने बैरिकेडिंग कर हमलोगों के हित में अच्छा काम किया है. व्रत त्योहार के उत्सवी माहौल में अनहोनी न हो, बैरिकेडिंग इस सतर्कता का संकेत दे रहा है. मुखिया कैलाश भारती व सरपंच नीरज मंडल ने बताया कि प्रभात खबर के उठाये गये मुद्दा का परिणाम है कि पहली बार सरकारी राशि से घाट की बैरिकेडिंग की गयी है. ग्रामीण निरंजन कुमार ने बताया कि अठगामा, कोदराभित्ता व फुलवरिया घाट पर अधिक गहराई की वजह से छठ घाट नहीं बनाया गया है. सीओ विशाल अग्रवाल ने बताया कि शहजादपुर के अलावा रायपुर पंचायत के मनोहरपुर सीढ़ी घाट व नगरपारा उत्तर के नारायणपुर बोरनाहा धार घाट पर बैरिकेडिंग की गयी है. लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा शांतिपूर्ण व सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाये. लोग प्रशासन का सहयोग करे. सभी घाट पर नाव, नाविक, गोताखोर व आपदा मित्र तैनात कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें