Weather Forecast: गर्मी से अभी राहत नहीं, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल में होगी 29 से बारिश
Weather Forecast: बिहार में गर्मी से फिलहाल राहत नहीं मिलनेवाली है. हालांकि, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और सुपौल जिलों में 29 अप्रैल से मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है.
Weather Forecast: बिहार में गर्मी से फिलहाल राहत नहीं मिलनेवाली है. मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी बिहार के जमुई और बांका जिलों के एक या दो स्थानों पर 26 और 27 अप्रैल को लू चलने की संभावना है. हालांकि, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और सुपौल जिलों में 29 अप्रैल से मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है.
भागलपुर और आसपास का इलाकामौसम विभाग के मुताबिक, भागलपुर और आसपास के इलाकों में 29 अप्रैल तक राहत नहीं मिलनेवाली है. आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. हालांकि, न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. नमी 85 फीसदी तक रहने की संभावना है. वहीं, 30 अप्रैल से आसमान में आंशिक रूप से बादल छाने लगेंगे. इससे अधिकतम तापमान में 42 डिग्री सेल्सियस से गिर कर 38 डिग्री सेल्सियस तक आ जायेगी. वहीं, दो मई को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहने के साथ बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इससे तापमान गिर कर 36 डिग्री सेल्सियस तक आ जायेगा.
अररिया और आसपास के इलाकों में 26 और 29 अप्रैल को आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. वहीं, 27 और 28 अप्रैल को आसमान साफ रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. वहीं, न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. इसके बाद 30 अप्रैल से दो मई तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहने के साथ बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इससे अधिकतम तापमान गिर कर 32 डिग्री सेल्सियस तक आ जायेगा.
सुपौल और आसपास का इलाकासुपौल और आसपास के इलाकों में 26 और 29 अप्रैल को आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. वहीं, 27 और 28 अप्रैल को आसमान साफ रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. वहीं, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. इसके बाद 30 अप्रैल से दो मई तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहने के साथ बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इससे अधिकतम तापमान गिर कर 32 डिग्री सेल्सियस तक आ जायेगा.
पूर्णिया और आसपाल का इलाकापूर्णिया और आसपास के इलाकों में 26 और 29 अप्रैल को आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. वहीं, 27 और 28 अप्रैल को आसमान साफ रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. वहीं, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री से 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. इसके बाद 30 अप्रैल से दो मई तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहने के साथ बारिश या गरज के साथ बौछारें या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.