मौसम: जारी रहेगी अभी पछुआ हवा, तत्काल गर्मी से राहत नहीं
गर्मी से जनजीवन प्रभावित होने लगा है. दिन में चिलचिलाती धूप व रात में बिजली कट ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है.
Weather: Westerly wind will continue, no immediate relief from heat गर्मी से जनजीवन प्रभावित होने लगा है. दिन में चिलचिलाती धूप व रात में बिजली कट ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. भागलपुर: भागलपुर सहित आसपास के इलाकों में पछुआ हवा का प्रकोप अगले चार से पांच दिनों तक जारी रहने की संभावना है. इससे तत्काल गर्मी से राहत के आसार नहीं दिख रहे हैं. तापमान में वृद्धि जारी रहने की संभावना है. वर्षा की संभावना अभी तक नजर नहीं आ रही है. बिहार कृषि विश्वविद्यालय के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार से ने बताया कि 30 अप्रैल से 4 मई के बीच भागलपुर के तापमान में वृद्धि बनी रहेगी. इस दौरान आसमान साफ रहेगा, बारिश की संभावना नहीं है. पश्चिमी हवा चलने की संभावना है, हवा की औसत गति 6 से 9 किमी प्रति घंटा रह सकती है. सोमवार को आसपास का अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा की गति 7.86 किलोमीटर प्रतिघंटे की रही. इधर, गर्मी से जिले के लोगों का बुरा हाल है. चिलचिलाती धूप व तेज पछिया हवा की वजह से दिन में घर से निकलना दूभर है. जनजीवन प्रभावित होना शुरू हो गया है. स्कूली बच्चों के बचाव के लिए प्रशासन की ओर से कई निर्देश जारी किये जा चुके हैं. स्कूल सुबह कर दिया गया है. शहर में बिजली व पानी की समस्या भी उत्पन्न हो गयी है. डिमांड बढ़ने के साथ ही बिजली की कटौती शुरू कर दी गयी है. जिसने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है. बिजली कट की वजह से रात में भी लोगों को चैन नहीं मिल पा रहा है. लू के मरीज पहुंच रहे अस्पताल भागलपुर. मायागंज अस्पताल के लू वार्ड में एक युवक को भर्ती कराया गया, जिसका इलाज चल रहा है. यह 18 वर्षीय युवक लोदीपुर का है. सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ राजू ने बताया कि सदर अस्पताल में भर्ती मरीज को सोमवार को छुट्टी दी गयी. यहां भीषण गर्मी से बचाव को लेकर एसी व पंखे की व्यवस्था दुरुस्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है