Bhagalpur Weather : आसमान छाये रहेंगे बादल, हल्की बारिश की संभावना
जिले में तेज धूप व गर्मी का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाने के बावजूद गर्मी से कोई राहत नहीं मिली.
जिले में तेज धूप व गर्मी का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाने के बावजूद गर्मी से कोई राहत नहीं मिली. तापमान में बढ़ोतरी भी जारी रही. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 20 डिग्री तक पहुंच गया. हवा में नमी की मात्रा भी महज 41 फीसदी रही. दिनभर शुष्क व गर्म पछिया हवा चलती रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अब अगले चार-पांच दिनों तक बादलों की गतिविधियों में तेजी आयेगी. हवा में नमी की मात्रा भी बढ़ेगी. दरअसल, बंगाल की खाड़ी व अरब सागर में एंटी साइक्लोनिक हवा के एक्टिव होने से दक्षिण बिहार समेत देश के अन्य हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना बन रही है. इधर, बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के अनुसार सात से नौ अप्रैल के बीच भागलपुर और आसपास के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदा-बांदी हो सकती है. 12 अप्रैल को भी बारिश का अनुमान है. बदलते मौसम के बीच सात से 11 अप्रैल के बीच भागलपुर में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में वृद्धि बनी रह सकती है. किसान भाइयों को सलाह दिया जाता है कि सब्जियों व मक्का में आवश्यकता अनुसार सिंचाई कर सकते हैं. परिपक्व गेहूं की फसल की कटाई शीघ्र समाप्त करें और काटे हुए फसल को सुरक्षित स्थान में रखें.