Weather today: पूर्व बिहार के कई जिलों में बदला मौसम, किशनगंज में गिरा ओला, कई जगहों पर होगी बारिश

weather today: पूर्व बिहार के कई जिलों में उमस भरी गरमी के बाद राहत मिली है. वहीं, पूरे सप्ताह आसमान में बादल छाये रहेंगे. जबकि, पूर्णिया, फारबिसगंज और सुपौल के आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2022 5:01 PM

weather today: पूर्व बिहार के कई जिलों में उमस भरी गरमी के बाद राहत मिली है. वहीं, सुपौल, किशनगंज, अररिया जिले के कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश भी हो सकती है. सोमवार को किशनगंज के के कडोगांव में ओला गिरने की सूचना है. वहीं, कोसी, सीमांचल और पूर्व बिहार के कई जिलों भागलपुर, बांका, जमुई, लखीसराय, मुंगेर, खगड़‍िया, कटिहार, मधेपुरा, पूर्णिया, सहरसा, सुपौल, किशनगंज और अररिया के लोगों को भी तीखी धूप और गरमी से राहत मिलेगी.

पुरवैया ने दी लोगों को गरमी से राहत, अधिकतम तापमान में भी गिरावट

आइएमडी के मुताबिक, पूरे इलाके में सतह से नौ किलोमीटर ऊंचाई तक नमी युक्त पुरवैया बह रही है. अगले दो-तीन दिन यही स्थिति रहने की संभावना है. अगले कुछ दिनों तक हवा की रफ्तार 10 से 15 किमी प्रति घंटे रहेगी. इससे लोगों को गरमी से राहत मिलेगी. साथ ही अधिकतम में कमी दर्ज किये जाने की संभावना है.

भागलपुर में 23 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा तापमान

भागलपुर और आसपास के इलाकों में आज से 16 अप्रैल तक आकाश में छिटपुट बादल छाये रहेंगे. इस दौरान न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 39 डिग्री के बीच रहने की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है. वहीं, 17 अप्रैल को आसमान साफ रहने की संभावना है.

पूर्णिया और आसपास के इलाकों में छाये रहेंगे बादल, 15 को होगी बारिश

पूर्णिया और आसपास के इलाकों में आज से 14 अप्रैल तक आकाश में छिटपुट बादल छाये रहेंगे. हालांकि, 15 अप्रैल को बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. वहीं, 16 और 17 अप्रैल को भी आसमान में छिटपुट बादल छाये रहेंगे. इस दौरान न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

फारबिसगंज और आसपास के इलाकों में छाये रहेंगे बादल, 15 को बारिश की संभावना

फारबिसगंज और आसपास के इलाकों में आज से 14 अप्रैल तक आसमान में छिटपुट बादल छाये रहेंगे. वहीं, 15 अप्रैल को बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. वहीं, 16 और 17 अप्रैल को भी आसमान में छिटपुट बादल छाये रहेंगे. इस दौरान न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

सुपौल में 15 से 17 अप्रैल तक बारिश की संभावना

सुपौल और आसपास के इलाकों में आज से 14 अप्रैल तक आसमान में छिटपुट बादल छाये रहेंगे. वहीं, 15 से 17 अप्रैल तक बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

Next Article

Exit mobile version