नववर्ष तक मौसम साफ रहने का अनुमान, रात में बढ़ेगी ठंड

25-29 दिसंबर के मध्य आसमान में हल्के बादल रहेंगे

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 10:02 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

जिले का मौसम नववर्ष तक साफ रहने का अनुमान है. दिन में धूप खिली रहेगी. वहीं रात में पछिया हवा से ठंड बढ़ेगी. 25-29 दिसंबर के मध्य आसमान में हल्के बादल रहेंगे. इधर, बुधवार को भी दिन में निकली धूप से लोगों को ठंड से राहत मिली. हालांकि शाम से लेकर सुबह तक हल्की धुंध के साथ ठंड रही. दोपहर में अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री व तड़के सुबह का न्यूनतम तापमान नौ डिग्री रहा. सुबह में हवा में नमी की मात्रा 94 प्रतिशत रही. 3.1 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चलती रही. अन्य दिनों की तरह शहर की हवा काफी प्रदूषित रही. मायागंज इलाके की आबोहवा काफी खराब रही. धुंध के कारण तड़के सुबह शहर का अधिकतम एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 रहा. धूप निकलने व हवा चलने के बाद हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version