17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकायेदार बुनकरों को थमाया गया नोटिस, बकाया बिल जमा नहीं करने पर अब कटेगी बिजली

बकायेदार बुनकरों को बिजली विभाग ने नोटिस थमाते हुए 15 जनवरी तक बकाया बिल का भुगतान करने की चेतावनी दी है. साथ ही कहा है कि वह अगर बकाया बिल का भुगतान नहीं करेंगे, तो उनकी बिजली 16 जनवरी से काट दी जायेगी. बिजली विभाग ने डिस्कनेक्शन टीम तैयार कर लिया है और 16 जनवरी से अभियान की शुरुआत करेगा. बिजली विभाग के अधिकारी के अनुसार 325 के करीब बकायेदार बुनकरों को नोटिस थमाया गया है और उन्हें 15 जनवरी तक बकाया राशि का भुगतान करने का अल्टीमेट दिया गया है.

बकायेदार बुनकरों को बिजली विभाग ने नोटिस थमाते हुए 15 जनवरी तक बकाया बिल का भुगतान करने की चेतावनी दी है. साथ ही कहा है कि वह अगर बकाया बिल का भुगतान नहीं करेंगे, तो उनकी बिजली 16 जनवरी से काट दी जायेगी. बिजली विभाग ने डिस्कनेक्शन टीम तैयार कर लिया है और 16 जनवरी से अभियान की शुरुआत करेगा. बिजली विभाग के अधिकारी के अनुसार 325 के करीब बकायेदार बुनकरों को नोटिस थमाया गया है और उन्हें 15 जनवरी तक बकाया राशि का भुगतान करने का अल्टीमेट दिया गया है.

बुनकरों पर करोड़ों के बिल का बकाया

बिजली अधिकारी के अनुसार बुनकरों पर करोड़ रुपये बिल का बकाया है. बकाया राशि की वसूली के लिए तमाम तरह की कोशिश की गयी है. शिविर लगाया गया. बिल विपत्र पर प्रिंट के माध्यम से डिस्कनेक्शन तक की चेतावनी मिलती रही, मगर उनकी ओर से बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया. इसे अब नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. अभियान चला कर बकायेदार बुनकरों की बिजली कनेक्शन काटी जायेगी.

बकाया बिल पर 212 दुकानदारों की कटी बिजली का कनेक्शन

बकादारों की बिजली कनेक्शन काटने का अभियान जारी है. इसके तहत शहरी क्षेत्र के 212 बकायेदार दुकानदारों की बिजली का कनेक्शन काट दी गयी है. बकायेदारों की बिजली कनेक्शन काटने का अभियान में और तेजी लायी जायेगी. एक माह के बकाया बिल पर भी दुकानदारों की बिजली का कनेक्शन काटी जायेगी.

Also Read: यातायात नियमों का नहीं किया पालन तो अब लाइसेंस के साथ वाहन का परमिट भी होगा रद्द, दिए गए दिशा-निर्देश
मौका मिला फिर भी नहीं जमा किया बकायेदारों ने बिल

बिजली अधिकारी के अनुसार बिजली कनेक्शन काटने का अभियान को शुरूअात करने से एक दिन पहले संडे को भी बिल काउंटर खोल कर बकायेदारों को बिल जमा करने का मौका दिया गया, मगर उनकी ओर से इसे नजरअंदाज किया गया. अब डिस्कनेक्शन की सूची के अनुसार बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटी जा रही है.

शटडाउन के खेल में आधा दर्जन फीडरों की बिजली रही ठप, परेशान रहे उपभोक्ता

शहर में फीडरों के शटडाउन का खेल जारी है. इस खेल में मंगलवार को आधा दर्जन के करीब फीडर की बिजली घंटों ठप रही. इससे उपभोक्ताओं को बिजली संकट का सामना करना पड़ा. दोपहर 12.40 बजे से 1.55 बजे तक सेंट्रल जेल फीडर का 11 हजार वोल्ट की लाइन बंद रहा. तिलकामांझी फीडर की बिजली दोपहर 2.55 बजे बंद कर दी गयी. इसके ठीक पांच मिनट बाद फीडर तो चालू कर दिया गया, मगर आधा इलाके में बिजली संकट गहराया रहा. दरअसल, 11 हजार वोल्ट की लाइन का बीच रास्ते से जंफर खोल दिया गया था. यही हाल जीरोमाइल फीडर की रही. शटडाउन लेकर आधे क्षेत्र की बिजली बंद रखी गयी.

16 जनवरी से बिजली का कनेक्शन कटेगी

बकायेदार बुनकरों को बकाया जमा करने के लिए नोटिस दिया गया है. 15 जनवरी तक बकाया राशि जमा नहीं होने पर इसके अगले दिन यानी 16 जनवरी से बिजली का कनेक्शन काटी जायेगी. बकायेदार दुकानदारों की बिजली काटी जा रही है. इस अभियान में अभी और तेजी लायी जायेगी. एक माह के बकाया बिल पर भी दुकानदारों की बिजली काटी जायेगी.

संजीव गुप्ता, कार्यपालक अभियंता

विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, भागलपुर (शहरी)

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें