20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुनकर सेवा केंद्र ने मनाया 10वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस

बुनकर सेवा केंद्र, भागलपुर ने सोमवार को गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज, भागलपुर में 10वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया.

बुनकर सेवा केंद्र, भागलपुर ने सोमवार को गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज, भागलपुर में 10वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रिंसिपल डॉ केके पाठक, तो विशिष्ट अतिथि एनएचडीसी के उप प्रबंधक चंदनमणि त्रिपाठी व टेक्सटाइल इंजीनियरिंग संकाय के पीएन सिंह, राजकमल प्रसाद, इंडिया हैंडलूम ब्रांड धारक अफजल आलम अंसारी एवं सहायक डब्ल्यूएससी मानस दास थे. कार्यक्रम का संचालन टेक्सटाइल डिजाइनर अनिरुद्ध रंजन ने किया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस एवं हथकरघा क्षेत्र के महत्व से अवगत कराया गया. साथ ही भागलपुर में रेशम को दुनिया भर में प्रमोट करने पर चर्चा हुई. कार्यक्रम में छात्रों के लिए हैंडलूम क्षेत्र से संबंधित क्विज प्रतियोगिता हुई. डब्ल्यूएससी भागलपुर की ओर से हथकरघा उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी गयी और लाइव लूम प्रदर्शन हुआ.

सियाराम परिवार ने लगाया सेवा शिविर

भागलपुर: सियाराम परिवार की ओर से तीसरी सोमवारी पर बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में सेवा शिविर लगाया गया. 1000 लीटर गंगाजल, दूध और बेलपत्र का वितरण किया गया. संध्या में शरबत का वितरण किया गया. कार्यक्रम में प्रबंधक बाल्मिकी सिंह, ऋषिकेश पांडेय, मृत्युंजय कुमार, नीतीश केशरी, राकेश कुमार आदि का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें