19 को बुनकर संघर्ष समिति मनायेगा शहादत दिवस

बुनकर संघर्ष समिति की ओर से सोमवार को बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष निजाहत अंसारी ने की

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 9:21 PM

बुनकर संघर्ष समिति की ओर से सोमवार को बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष निजाहत अंसारी ने की. निर्णय लिया कि हर साल की तरह इस साल भी आगामी 19 जनवरी को बुनकर शहादत दिवस मनाया जायेगा. 19 जनवरी 1987 को बुनकर शशि और जहांगीर की पुलिस और पब्लिक के बीच विवाद में हुई गोलीबारी में मौत हो गयी थी. इसके बाद समिति शहादत दिवस मनाता है. इस बार मदनी नगर मैदान में सभा का आयोजन होगा. बैठक में महासचिव अशफाक अंसारी, शिव शंकर, प्रदीप, पार्षद जाबिर अंसारी, अयाज अंसारी, कलीम अंसारी, सिकंदर आजम, अब्दुल करीम, जुम्मन अंसारी, सज्जन आदि उपस्थित थे.

ठठेरा संघ ने किया सम्मान समारोह

बिहार राज्य ठठेरा संघ की ओर से बूढ़ानाथ मंदिर समीप एक भवन में सम्मान समारोह हुआ. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोज साह ने की, तो संचालन जिला सचिव अशोक साह ने किया. जिला कोषाध्यक्ष महेश साह, उपाध्यक्ष शिवकुमार पप्पू, संयुक्त मंत्री अनिल राज, लखीसराय के विशेष संगठन मंत्री अर्जुन वर्मा, संगठन मंत्री राजकुमार, पटना के भोलू कुमार, अर्जुन प्रसाद, महामंत्री सत्यनारायण प्रसाद आदि उपस्थित थे.

दृष्टि विहार ने मनाया स्वच्छ भारत अभियान

दृष्टि विहार महिला प्रकोष्ठ की ओर से स्वच्छ भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम हुआ. अध्यक्ष उषा कुमारी ने कार्यक्रम का संचालन किया. अभियान में पिंकी कुमारी ,सुनैना, विनीता, आशा, पूजा, कंचन, उर्मिला, रजिया, चेतन, कुसुम आदि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version