ललित किशोर मिश्रा, भागलपुर
भागलपुर जिले के बुनकरों को उनके द्वारा बनाये गये रेशम का कपड़ा बेचने के लिए स्थायी बाजार मुहैया कराने की तैयारी है. स्थायी बाजार उद्योग विभाग के जीरो माइल स्थित हस्तकरघा एवं रेशम भवन में उपलब्ध कराया जाएगा. इस बाजार के शुरू हो जाने के बाद उपभोक्ता किफायती दर पर कपड़े खरीद पाएंगे. रेशम भवन में 18 से बीस स्टॉल होंगे. हालांकि, इसके लिए बुनकरों को किराया देना पड़ेगा.
किराया तय करने के लिए एसडीओ महाप्रबंधक ने पत्र के साथ स्मार पत्र भेजा
यह सूबे में उद्योग विभाग की पहली योजना है जहां बुनकरों को स्टॉल उपलब्ध कराया जा रहा है. स्टॉल का किराया तय करने के लिए सदर एसडीओ को उद्योग विभाग की महाप्रबंधक खुशबू कुमारी ने पत्र भेजने के बाद स्मार पत्र भी भेजा है. योजना है कि किराया तय होने के एक माह के भीतर स्टॉल चालू कर दिए जाएं.
तीन माह के लिए दिया जायेगा स्टॉल, उसके बाद दूसरे बुनकरों को किया जायेगा अलॉट
उद्योग विभाग द्वारा एक बुनकर को एक स्टॉल तीन माह के लिए उपलब्ध कराया जायेगा. तीन माह के बाद वही स्टॉल दूसरे बुनकर को उपलब्ध कराया जायेगा. यदि कोई बुनकर लगातार दूसरी बार स्टॉल की डिमांड करेगा तो उन्हें तब तक इंतजार करना होगा जब तक सभी बुनकरों को एक-एक बार स्टॉल नहीं मिल जाता है. हालांकि, स्लॉट खाली होने पर मिल भी सकता है.
स्टॉल चालू होने से बुनकर के साथ ही उपभोक्ताओं को भी लाभ मिलेगा. उपभोक्ता रेशम के साथ स्थानीय बुनकरों द्वारा तैयार कपड़े खरीद सकेंगे.
खुशबू कुमारी, महाप्रबंधक उद्योग विभाग भागलपुर .