कोविड-19 से बचाव व जानकारी के लिए वेबिनार उपयोगी माध्यम
टीनबी कॉलेज की एनएसएस इकाई ने शनिवार को सेल्फ हेल्प टेक्निक पर वेबिनार आयोजित किया. मुख्य अतिथि कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय चौधरी ने उद्घाटन करते हुए कहा कि भाषण वर्तमान परिस्थितियों में जब न्यूनतम संसाधन से अधिकतम लोगों तक कोविड-19 से बचाव एवं इलाज के लिए जन सहयोग चलाने की बात है, तो वेबिनार उपयोगी माध्यम है.
भागलपुर : टीनबी कॉलेज की एनएसएस इकाई ने शनिवार को सेल्फ हेल्प टेक्निक पर वेबिनार आयोजित किया. मुख्य अतिथि कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय चौधरी ने उद्घाटन करते हुए कहा कि भाषण वर्तमान परिस्थितियों में जब न्यूनतम संसाधन से अधिकतम लोगों तक कोविड-19 से बचाव एवं इलाज के लिए जन सहयोग चलाने की बात है, तो वेबिनार उपयोगी माध्यम है. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ श्वेता पाठक ने कहा कि नकारात्मक चीजों से बचते हुए जीवन में सकारात्मक पहलुओं को अपनाने की जरूरत है.
अनावश्यक तनाव व कोविड-19 के संदर्भ में में अत्यधिक ज्ञान लेने की जरूरत नहीं है. हमें विश्वसनीय स्रोतों पर ही विश्वास करना चाहिए. डॉ अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि कहा कि हमें बीमारी से बचने की जरूरत है, बीमार लोगों से नहीं. डॉ सुमन कुमार ने कहा कि एनएसएस कम संसाधन से अधिकतम सामाजिक कल्याण एवं समाज के लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है. कार्यक्रम में डॉ राजीव कुमार सिंह, डॉ आशीष प्रिय, डॉ गरिमा त्रिपाठी, विवि एनएसएस को-ऑर्डिनेटर दीपू महतो आदि मौजूद थे.