BAU News: बीएयू में पर्यावरण जागरूकता के लिए साप्ताहिक कार्यक्रम शुरू

बीएयू में पर्यावरण जागरूकता के लिए साप्ताहिक कार्यक्रम शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 2:03 AM

सबौर.

बिहार कृषि विश्वविद्यालय में सोमवार को मिशन लाइफ पर्यावरण के तहत जीवन शैली अभियान शुरू कर पर्यावरण जागरूकता के लिए साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. नेचर क्लब, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर द्वारा यह किया जा रहा है. यह कार्यक्रम पीएम के संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन 2022 में इसकी गंभीर अवधारणा पर आधारित है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ऐसी जीवन शैली का प्रोत्साहन है, जो संसाधनों का सावधानी पूर्वक उपयोग करने पर निर्मित है. इसका आशय लोगों को अपने दैनिक जीवन में साधारण परिवर्तनों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है. बीएयू में इसकी शुरुआत सोमवार को हुई.कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र का आयोजन अधिष्ठाता कृषि की अध्यक्षता में की गयी. समापन रविवार को होना है. बीएयू के पीआरओ डॉ राजेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कई प्रतियोगिताएं सहित पर्यावरण संबंधी कई कार्य किये जायेंगे. इस अवसर पर डाॅ मनीष कुमार तथा संयोजक निदेशक छात्र कल्याण डाॅ जेएन श्रीवास्तव, निदेशक शोध डॉ एके सिंह एवं निदेशक प्रसार शिक्षा डाॅ आरके सोहाने ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये.

बीएयू के कटिहार केविके में जल्द संचालित होगा सामुदायिक रेडियो

सबौर

.बिहार कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित कृषि विज्ञान केंद्र कटिहार में सामुदायिक रेडियो स्टेशन खोलने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने दे दी है.जल्द ही यहां से रेडियो प्रसारण शुरू हो जायेगा,बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के अंतर्गत चलने वाला यह चौथा सामुदायिक रेडियो स्टेशन होगा. मंत्रालय से कटिहार मे सामुदायिक रेडियो खोलने को लेटर ऑफ इंटेंट प्राप्त होने पर खुशी जाहिर करते हुए कुलपति डॉ डी आर सिंह ने कहा कि कटिहार के किसानों के लिए यह रेडियो स्टेशन मील का पत्थर साबित होगा. बताया गया कि सामुदायिक रेडियो कृषि के साथ-साथ आपदा के समय में लोगों को सटीक सूचना देने का कार्य करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version