24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: की करियै बाबू बच्चा बीमार छय, खाइयो के दिक्कत, रहै के दिक्कत

बाढ़ पीड़ितों की कष्टप्रद रात, सुबह बाथरूम की परेशानी, दिन में भोजन का संकट

= बाढ़ पीड़ितों की कष्टप्रद रात, सुबह बाथरूम की परेशानी, दिन में भोजन का संकट

शुभंकर, सुलतानगंज

बाढ़ पीड़ितों का दर्द पत्थर दिल को भी झकझोर देने के लिए काफी है. रात के 10 बजे बाढ़ पीड़ित एनएच 80 किनारे सहित पानी से घिरे ऊंचे स्थान पर अनाज की बोरी पर सोने की कोशिश में थे. सड़क किनारे तेज हवा के कारण गंगा के पानी के हिचकोले की आवाज दिल की धड़कनों को तेज कर रही थी. किसी प्रकार नींद की कोशिश में सुबोध कुमार लगे हुए थे. बताया क्या करें, घर में पानी आ जाने के बाद पांच दिन से ठीक से सो भी नहीं पाये हैं. ऊपर खुले आसमान, नीचे अनाज के बोरे. साल भर क्या खायेंगे. इसकी चिंता भी रात की नींद आने नहीं देती है. रात के अंधेरे में डर भी लग रहा था. न कोई व्यवस्था, न सुविधा. हर जगह पानी आ जाने से परिवार को सुविधा देने की जद्दोजहद देखी जा रही है. बिमला देवी बकरी के दो बच्चे लेकर सड़क किनारे ही तंबू लगा कर बने आशियाना से बोली कोय उपाय करो बाबू. बाढ़ पीड़ितों का दर्द रुलाने वाला है. बाढ़ राहत की मुकम्मल व्यवस्था अब भी लोगों को नहीं मिल पा रही है. सरयू देवी कहती है की करियै बाबू, बच्चा बीमार छै, खाय के दिक्कत, रहै के दिक्कत, गरीब के देखै बला कोय नाय छै.

न्यूनतम सुविधा तक बाढ़ पीड़ितों मुकम्मल तौर पर नहीं मिल रही

बाढ़ पीड़ित का दर्द सुन कर शरीर कांप उठता है. युद्ध स्तर पर न्यूनतम सुविधा तक बाढ़ पीड़ितों को नसीब नहीं हो पा रही है. घर में पानी आ जाने के बाद एनएच पर भी डेरा डाल कर सैकड़ों परिवार अपना जीवन-यापन बसर कर रहे है. जिसे शुद्ध भोजन, पेयजल, शौचालय की मुकम्मल व्यवस्था नहीं मिल पा रही है.

सुविधा मुहैया नहीं होने से परेशान हैं बाढ़ पीड़ित

सुलतानगंज के कई पंचायत के दर्जनों गांव बाढ़ से प्रभावित है. लोग बाढ़ से निजात के लिए राहत की गुहार लगा रहे हैं. बारिश ने बाढ़ पीड़ितों का दर्द बढ़ा दिया है. आमलोग बाढ़ से बेहाल है. बाढ़ का पानी कम हो रहा है,लेकिन लगातार बारिश से बाढ़ पीड़ितों का परेशानी और बढ़ा दिया है. सीओ रवि कुमार ने बताया कि बाढ़ ग्रस्त इलाके में शुक्रवार को भी कम्युनिटी किचन चलाया गया है. शिविर प्रभारी जब लिखित देंगे तब उसे बंद किया जायेगा. संभावना जताया कि शनिवार से किचन बंद किया जायेगा. प्रभावित लोगों के बीच लगातार पॉलिथिन वितरण किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें