बारिश होने पर भगवान जगन्नाथ फिर बीमार, सौंठ-गुड़-काली मरिच का पिलाया काढ़ा
पिछले आठ दिन से बीमार चल रहे भगवान जगन्नाथ के स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार हुआ था, लेकिन सोमवार, मंगलवार व बुधवार को हुई बारिश के कारण उनकी तबीयत फिर बिगड़ गयी.
पिछले आठ दिन से बीमार चल रहे भगवान जगन्नाथ के स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार हुआ था, लेकिन सोमवार, मंगलवार व बुधवार को हुई बारिश के कारण उनकी तबीयत फिर बिगड़ गयी. ज्वर से पीड़ित भगवान जगन्नाथ का उपचार चल रहा है. इस दौरान उन्हें सौंठ-गुड़, काली मरिच का काढ़ा दिया जा रहा है. अत्यधिक स्नान के बाद बीमार होकर विश्राम गृह में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. भगवान जगन्नाथ का दर्शन पूरी तरह निषेध
नया बाजार जगन्नाथ मंदिर, बाटा गली जगन्नाथ मंदिर, गिरधारी साह हाट जगन्नाथ मंदिर व चंपानगर बड़ी ठाकुरबाड़ी में भगवान जगन्नाथ इनदिनों ज्वर लीला कर रहे हैं. मंदिर के पुजारी उन्हें उपचार के रूप में दलिया खिचड़ी, कढ़ी और विभिन्न प्रकार की जड़ी-बूटियों से बने काढ़े का भोग लगा रहे हैं. इस दौरान दर्शन पूरी तरह से बंद है. पांच जुलाई तक औषधियुक्त काढ़ा व फल का भोग ग्रहण करना होगा. छह को भगवान पूरी तरह स्वस्थ हो जायेंगे और सात जुलाई को रथयात्रा निकाली जायेगी.प्रसाद स्वरूप भक्तों में बांटा गया काढ़ा
सजने लगा भगवान का रथ
ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन स्नान व अभिषेक के बाद भगवान की तबीयत खराब होने के कारण वे 14 दिनों के लिये एकांतवास में चले गये हैं. इस बीच भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा की तैयारियां भी जारी है. गिरधारी साह हाट मंदिर से जुड़े श्रद्धालु मिथिलेश साह ने बताया कि भगवान जगन्नाथ के लिए विशेष रथ को तैयार कराया जा रहा है. लकड़ी के रथ को सजाया जा रहा है. रंग-रोगन से लेकर पहिया को दुरुस्त किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है