जब बेटा मेरा पश्चिम बंगाल के अस्पताल में भर्ती था, तो नवगछिया में हत्या कैसे किया

जब बेटा मेरा पश्चिम बंगाल के अस्पताल में भर्ती था, तो नवगछिया में हत्या कैसे किया

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 7:18 PM

= हत्या आरोपी अजित की मां ने अधिकारियों को आवेदन दे बेटे को बताया निर्दोष

प्रतिनिधि, नवगछिया

मिथुन हत्याकांड में आरोपित अजित की मां रसलपुर निवासी कौशल्या देवी ने राष्ट्रपति से लेकर विभिन्न पदाधिकारियों को आवेदन देकर अपने पुत्र को निर्दोष बताया है. आवेदन में उन्होंने बताया कि मेरा बेटा दूसरे राज्य में रह कर प्राइवेट नौकरी करता है. मार्च में वह नौकरी की तलाश में पश्चिम बंगाल गया और बीमार हो गया. उसे छह मार्च से नो मार्च तक स्वास्थ्य केंद्र पानागढ़ पश्चिम बंगाल में भर्ती करवाया गया था. नौ मार्च को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. आठ मार्च को मिथुन यादव को किसी ने मार डाला. मृतक के पिता श्रीकांत यादव ने नवगछिया थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करवायी, जिसमें मेरे पुत्र को नामजद बना दिया. आवेदन की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, डीजीपी सहित सभी आला अधिकारियों को देते हुए मानवाधिकार आयोग पटना व सीबीआई को भी भेजा गया है. बता दें कि मामले में अजीत यादव को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

Next Article

Exit mobile version