जहां से आलीम का शव मिला, वहीं नीतीश के शव को ठिकाने लगाया था
जहां से आलीम का शव मिला, वहीं नीतीश के शव को ठिकाने लगाया था
अकबरनगर.
इंग्लिश चिचरौन के गांव के अपहृत छात्र का जिस जगह से शव मिला है वह अपराधियों का सेफ जोन माना जाता है.दो साल पहले भी इस जगह पर छात्र नीतीश कुमार का शव ठिकाने लगाया गया था. छात्र आलीम उर्फ आलम का शव जिस हालत में मिला है उससे अपहरण वाली रात ही उसकी हत्या की आशंका उत्पन्न हो रही है.शव से बदबू आने व क्षत विक्षत होने से इसकी पुष्टि हो रही है. हिरासत में लिए गये लोगों से ठोस सुराग नहीं मिलने से पुलिस उलझन में है. हिरासत में लिए गये कुछ लोगों का आपराधिक इतिहास भी मिला है. अपहरण की सूचना पर पुलिस की सुस्ती की बात उठ रही है. 5 नवंबर को अपहरणकर्ता का फोन फिरौती के लिये आया तो थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. अपहृत छात्र की सकुशल बरामदगी के लिये पुलिस एक्शन में आयी. कई जगहों पर छापेमारी की. कई संदिग्धों को हिरासत में लिया. लेकिन पुलिस अपहरण करने वालों तक नहीं पहुंच पायी. पुलिस जांच व योजना बनाने में लगी रही इधर अपहरणकर्ताओं ने छात्र की हत्या कर शव को ठिकाना लगा दिया. परिजनों ने बताया कि हत्या किस मकसद किया गया है. इसका पता नही है. ……दोस्तों ने आलीम को झांसा देकर बुलायामृतक की मां शमशा खातून कहती है कि मेरा बेटा अभी पढ़ लिख रहा था.स्कूल से घर आया था,खाना भी नहीं खाया. दोस्तों ने फोन कर बुलाया कि दोस्त का दुर्घटना हो गया. दोस्त ने झांसा देकर बुलाया. भरोसे पर गया,लेकिन धोखा देकर हत्या कर दी गयी. छठ पूजा में नहाने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गईनवगछिया. गोपालपुर थाना के कलबलिया धार में छठ पूजा में नहाने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गयी. मृतक नवगछिया थाना के महदत्तपुर निवासी ओमप्रीत गुप्ता के पुत्र शिवम कुमार है. बताया गया कि शिवम छठ पूजा मनाने ननिहाल आया था. स्थानीय गोताखोर की मदद से शव को कलबलिया धार से निकाला गया. घटना की जानकारी गोपालपुर थाना की पुलिस दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है