Begusarai News : साफ करने के दौरान दो महिलाओं के जेवर लेकर ठग हुआ फरार
Begusarai News : थाना क्षेत्र के कुम्हारसों वार्ड-6 में जेवर साफ करने के नाम पर शुक्रवार दोपहर दो महिलाओं का जेवर लेकर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है.
गढ़पुरा. थाना क्षेत्र के कुम्हारसों वार्ड-6 में जेवर साफ करने के नाम पर शुक्रवार दोपहर दो महिलाओं का जेवर लेकर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के संबंध में कुम्हारसो वार्ड छह निवासी रघुवंश प्रसाद सिंह की पत्नी उषा देवी ने बताया कि हम दरवाजे पर थे इसी बीच एक युवक मेरे पास आकर फ्री में कंपनी के प्रचार के लिए जेवर साफ करने की बात कही. हमने इस पर अपना जेवर साफ करने से मना कर दिया. इसी बीच दूसरा लड़का भी वहां पहुंचा और कहा कि चाचा हम लोग कंपनी के लोग हैं.
गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कुम्हारसों वार्ड-छह की घटना
आप अपने से साफ कर लीजिए एक भी रुपया नहीं लिया जाएगा. खुद से जेवर साफ करने के नाम पर महिला तैयार हो गई इस बीच जेवर साफ करने वाला शातिर गर्म पानी और हल्दी लाने को कहा इस क्रम में बुजुर्ग महिला उषा देवी अपने पुत्रवधू रिमझिम कुमारी को पानी लाने के लिए आंगन भेजी. इसी बीच एक युवक उस महिला के पीछे आंगन पहुंच जाता है और उसे पानी में हल्दी मिलाकर जेवर उसी में डाल देता है. हल्दी -पानी के घोल से हाथ निकालते वक्त शातिर चोर जेवर भी निकाल लिया.कटोरी में हाथ दिया, तो उसमें कुछ भी नहीं था
वहीं महिलाओं को कटोरी में ही कुछ देर जेवर छोड़कर निकालने को कहा जिससे जेवर पूरी तरह से साफ हो जायेगा. यही बात कहकर जेवर साफ करने बाला दोनों युवक वहां से फरार हो गया. इस बीच बुजुर्ग महिला उषा देवी अपने पुत्र वधू रिमझिम कुमारी को कटोरी में जेवर देखने को कहा. रिमझिम कुमारी ने कटोरी में हाथ दिया तो उसमें कुछ भी नहीं था. इसके बाद महिलाओं के द्वारा शोर किया गया तब तक दोनों चोर वहां से फरार हो चुका था. उषा देवी ने बताया कि मेरे कान का 5 ग्राम की बाली एवं एक भरी का तीन जितिया के अलावे मेरे पुत्रवधू का भी जेवरात लेकर फरार हो गया. घटना के बाद पीड़ित परिवार काफी गमगीन है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है