किसी के दिल में रहने का किराया कौन देता है…

नागरिक विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित भागलपुर महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को सैंडिस कंपाउंड में सांस्कृतिक संध्या सत्र में कवयित्री सम्मेलन का आयोजन हुआ. प्रियंका शुक्ला ने शृंगार रस की कविता किसी के दिल में रहने का किराया कौन देता है...का पाठ कर श्रोताओं से वाहवाही लूटी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 10:14 PM

नागरिक विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित भागलपुर महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को सैंडिस कंपाउंड में सांस्कृतिक संध्या सत्र में कवयित्री सम्मेलन का आयोजन हुआ. प्रियंका शुक्ला ने शृंगार रस की कविता किसी के दिल में रहने का किराया कौन देता है…का पाठ कर श्रोताओं से वाहवाही लूटी. इससे पहले कवयित्री सम्मेलन का उद्घाटन पूर्व मेयर डॉ वीणा यादव ने किया और कवयित्री सम्मेलन की शुरुआत नोएडा की प्रियंका राज ने

एक बार मुझको पुकार दे मां शारदे….सरस्वती वंदना कर की.

कवयित्री सम्मेलन में कानपुर की गीतकार प्रियंका शुक्ला, दिल्ली की हास्य कलाकार दीपाली जैन, अलीगढ़ की गजल गायिका मुमताज नसीम व नोएडा की प्रियंका राज ने एक से बढ़कर कविता, गीत और गजल से खूब वाहवाही लूटी.

प्रियंका शुक्ला ने कहीं राधा लिखा है, तो कहीं घनश्याम लिखा है…कविता का पाठ किया. प्रियंका राज ने मां के प्रेम पर आधारित कविता बस मेरी मां है जो नाराज नहीं होती है…,, हम दिनकर की परंपरा को शीश झुकाने वाले, कुंवर सिंह की बलिदानी माटी, माथे का चंदन हैं…वीर रस की कविता का पाठ कर श्रोताओं में ओज भर दिया. फिर झांसी वाली रानी मर्दानी लिख दुंगी, मृत्यु के समक्ष सिंहनाद लिख दुंगी…एक से एक बढ़कर वीर रस की कविता का पाठ किया. सीतामढ़ी की प्रीति सुमन ने सीतामढ़ी विश्व पटल तक तेरे ही कारण है कीर्ति हमारी, कहती है दुनिया की देखो ये आई सीतामही से सीता कुमारी, लव-कुश जैसे ही घूम-घूम के गाएंगे गुण तेरे जनक दुलारी, सब को बताएंगे धर्म की बातें, सब को सुनाएंगे बातें तुम्हारी…पाठ कर बिहार की मातृशक्ति से अवगत कराया.

—————-

लोकगीत सीनियर में उत्सव, जूनियर में मोहित श्रेष्ठ

लोकगीत सीनियर प्रतियोगिता में फर्स्ट प्राइज पर उत्सव कुमार, सेकंड प्राइज कुमारी राज कन्या और थर्ड प्राइज पर समराज अरमी ने प्राप्त किया, वही सांत्वना पुरस्कार के रूप में निशा कुमारी को मिला, लोकगीत जूनियर में प्रथम स्थान पर मोहित कुमार, द्वितीय स्थान पर राजनंदिनी और तृतीय स्थान पर राधे ठाकुर रहे और वैष्णवी कश्यप को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version