Bhagalpur News: शहर की चार प्रमुख सड़कों की चौड़ाई 20 फीट से अधिक, आधे हिस्से पर अतिक्रमण
शहर की चार प्रमुख सड़कों की चौड़ाई 20 फीट से अधिक, आधे हिस्से पर अतिक्रमण
– बार-बार निगम की ओर से हटाया गया अतिक्रमण, मगर राहत नहीं- स्मार्ट सिटी योजना के तहत हुआ है चारों सड़कों का निर्माण
शहर चयन राज्य की पहली स्मार्ट सिटी के तौर पर हुआ है. स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर में कई काम भी हुए. कई जगहों पर सड़क का निर्माण भी हुआ. लेकिन शहर की प्रमुख चार सड़कों पर पहले भी वाहन रेंगते थे और अतिक्रमण की वजह से आज भी रेंग रहे हैं. इन सड़कों की चौड़ाई बीस फीट से अधिक हैं, मगर इसके आधे हिस्से पर अतिक्रमण हैं. तिलकामांझी हटिया रोड, खलीफाबाग से वेराइटी चौक होते हुए स्टेशन चौक रोड, लोहापट्टी से स्टेशन व डिक्सन मोड़ सड़क, ये सभी स्मार्ट सिटी योजना के तहत बनीं. शहर की अतिव्यस्त सड़कों में शुमार हैं. हालत यह है कि वाहन लेकर गुजरने की तो छोड़िये पैदल गुजरना भी दुश्वारियों से भरा है. निगम द्वारा इन सड़कों से कई बार अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया गया, लेकिन अतिक्रमण हटने के कुछ घंटे के बाद ही अतिक्रमण लग जाता है. यह अभियान निगम की ओर से दर्जनों बार चलाया गया. कई बार मजिस्ट्रेट व पुलिस बल के साथ चलाया गया. जेसीबी भी चली, लेकिन सड़क कभी अतिक्रमणमुक्त नहीं हो पाया.हटिया रोड खलीफाबाग से लेकर स्टेशन चौक तक सड़क पर लगता है दुकान
तिलकामांझी हटिया रोड को एक साल पूर्व स्मार्ट सिटी योजना के तहत लाखों रुपये खर्च कर बीस फीट चौड़ी सड़क बनायी गयी. लेकिन लोगों को राहत नहीं मिली. देखा जा रहा है कि अब पहले से ज्यादा ज्यादा जाम लगने लगा है. सड़क पर ही दुकान सजने लगी है. मोटरसाइकिल व कार लगने लगी है.सुरखीकल रोड में खोद दिया गया गड्डा, किसी भी समय हो सकता है हादसा
सुरखीकल मार्ग में बीच सड़क पर जलापूर्ति याेजना के तहत गड्ढा खोदा दिया गया है. पाट भी बन कर तैयार है, देखने वाला कोई नहीं है. गड्डा काफी खतरनाक बन गया है. इसी जल्द नहीं ढका गया तो किसी भी दिन हादसा हो सकता है. जलापूर्ति योजना के तहत गड्ढा खोदकर बड़ा जैसी चेंबर बनाया गया है.– स्मार्ट सिटी योजना के तहत तिलकामांझी हटिया रोड में स्मार्ट सड़क का निर्माण हुआ है. स्मार्ट सिटी लिमिटेड का काम योजना पर काम करना है.
पंकज कुमार, पीआरओ, स्मार्ट सिटी लिमिटेड भागलपुर .B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है