राकेश हत्याकांड में पत्नी व साला को भेजा गया जेल, पत्नी पर प्रेम प्रसंग का आरोप

भागलपुर : साहेबगंज के दिलदारपुर बिंदटोला में शुक्रवार को एक युवक की लाश उसकी ससुराल की गली के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ी मिली थी. इस मामले में ललमटिया पुलिस ने राकेश की पत्नी और उसके साले को जेल भेज दिया. मृतक के परिजनों ने राकेश की पत्नी तुलसी देवी व साला दारो बिंद को इस मामले का आरोपित बनाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2020 7:47 AM

भागलपुर : साहेबगंज के दिलदारपुर बिंदटोला में शुक्रवार को एक युवक की लाश उसकी ससुराल की गली के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ी मिली थी. इस मामले में ललमटिया पुलिस ने राकेश की पत्नी और उसके साले को जेल भेज दिया. मृतक के परिजनों ने राकेश की पत्नी तुलसी देवी व साला दारो बिंद को इस मामले का आरोपित बनाया है. दूसरी ओर, तुलसी देवी ने भी ससुराल से ससुर, देवर, चचेरी सास आदि पर अपहरण कर ले जाने, मारपीट करने और जान से मार देने का केस किया है. उसने छोटी सास तनकी देवी, चचेरा देवर रामप्रवेश कुमार समेत परिजनों को आरोपित बनाया है. मृतक के परिजन घटना के बाद तुलसी को जबरन दियारा में ले गये और उसकी साथ मारपीट की थी. दूसरी ओर, तुलसी लगातार पति द्वारा आत्महत्या करने की बात कह रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पति को था शक, पत्नी करती है प्रेमी से बात

राकेश महतो की लाश शुक्रवार की सुबह उसकी ससुराल की गली में मिली थी. मृतक के परिजन उसकी पत्नी पर दूसरे प्रेमी से बात करने व झगड़ा के बाद पत्नी व ससुराल वालों द्वारा राकेश की हत्या का आरोप लगा रहे थे, जबकि ससुराल वाले फांसी लगाकर आत्महत्या की बात कह रहे थे.

कहीं हत्या कर शव को छिपाने की तो नहीं थी तैयारी

राकेश की हत्या हुई या उसने आत्महत्या की, यह गुत्थी अबतक नहीं सुलझ पायी है. लाेग इस मामले को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. मृतक के ससुराल वाले जहां पत्नी से झगड़ा करने के बाद राकेश की खुदकुशी करने की बात कह रहे हैं, वहीं शव फंदे से उतारकर गली में रख देने से ससुराल वाले शक के दायरे में आ गये हैं. लोगों की आशंका है कि कहीं शव को उतार कर ठिकाने लगाने की तो साजिश नहीं थी. इसी बीच मृतक के परिजनों व आसपास के लोगों के आ जाने से शायद वे ऐसा नहीं कर पाये.

Next Article

Exit mobile version