Bihar: बिहार के भागलपुर में एक महिला का शव बरामद होने के बाद मौत की गुत्थी उलझी हुई है. पहेली बन चुकी इस मौत की गुत्थी को पुलिस सुलझाने में लगी है. औद्योगिक प्रक्षेत्र (जीरोमाइल) थाना क्षेत्र के जीरोमाइल चौक के समीप गुरुवार तड़के सुबह एक महिला का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी.
महिला का शव बरामद, मौत की गुत्थी सुलझाएगी पुलिस
महिला की पहचान गोड्डा जिला के पथरगामा स्थित घाट कुराबा की रहने वाले मन्नू सिकदर की पत्नी कौशल्या देवी (50) के रूप में की गयी. जीरोमाइल पुलिस ने परिजनों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद मृत महिला के पति सहित उनकी बेटी और बेटे गुरुवार को भागलपुर पहुंचे. जहां जीरोमाइल पुलिस ने मृतका के पति मन्नू सिकदर का फर्द बयान दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
रात में पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद
मृतका के पति ने बताया कि 30 साल पूर्व हुई शादी के बाद पति-पत्नी बहुत अच्छे से जीवन बता रहे थे. बुधवार रात खाना खाने के बाद दोनों सोने के लिए चले गये. रात में वह दायें तरफ सोये थे. रात में उठकर वह शौच गये और वापस आकर वह बांयी ओर सो गये. रात करीब 2 बजे जब उनकी पत्नी की नींद खुली तो उसने इस बात पर विवाद शुरू कर दिया. पत्नी ने आरोप लगाया कि वह रात में उठकर कहीं और गये थे. काफी समझाने के बाद वे लोग 3 बजे फिर से सोने के लिए चले गये. इसके बाद उनकी पत्नी 4 बजे दोबारा उठी और पानी की बोतल लेकर खेत में शौच के लिए चली गयी. इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला.
ALSO READ: बिहार के जमुई में सड़क हादसे में दो बच्चे व महिला की मौत, मुंडन के लिए आरा से देवघर जा रहा था परिवार
जीरोमाइल चौक के पास मिला शव
मृतका के पति ने बताया कि सुबह उठने के बाद वह अपने पूरे परिवार के साथ मिल कर पत्नी की खोजबीन करते रहे. इसके बाद सुबह करीब 9 बजे उनके गांव के मुखिया का फोन आया कि उनकी पत्नी की मौत हो गयी है और शव भागलपुर के जीरोमाइल चौक के पास मिला है. इसके बाद उन्होंने जीरोमाइल थानाध्यक्ष से बात की और अपने परिवार के साथ भागलपुर आ गये. जहां मायागंज अस्पताल में उनकी पत्नी का शव रखा हुआ था.
पति ने क्या आशंका जतायी
पति ने आशंका जतायी कि रात में हुए झगड़े के बाद उनकी पत्नी सबौर के पड़घड़ी में रहने वाली अपनी बेटी के घर के लिए निकल गयी होगी. पर वह किसी तरह भटक कर जीरोमाइल पहुंच गयी होगी.
बोले थानेदार..
जीरोमाइल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मुरलीधर साह ने बताया कि शव मिलने के बाद पति को बुलाया गया. फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी.