Loading election data...

बेगम को घुमाने भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड लेकर आया पति, मौका देखकर प्रेमी के साथ हो गयी फरार

बिहार के भागलपुर स्थित सैंडिस कंपाउंड में एक व्यक्ति अपनी पत्नी को घुमाने लाया और वहां से उसकी पत्नी प्रेमी के साथ फरार हो गयी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 16, 2024 11:17 AM

प्रेम-प्रसंग ने कई शादीशुदा परिवारों को तबाही के मोड पर लाकर खड़ा कर दिया है. इसके उदाहरण आए दिन सामने आते रहे हैं. कहीं किसी की पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी तो कहीं पति ही प्रेम प्रसंग में पत्नी को धोखा देकर दूसरी महिला के साथ पकड़ा गया. भागलपुर में भी ऐसे कुछ मामले सामने आए हैं. एक मामले में पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है कि उनकी पत्नी सैंडिस कंपाउंड से अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी.

पीड़ित पति ने थाने में केस दर्ज कराया

बड़ी खंजरपुर के नूरपुर निवासी एक व्यक्ति ने तिलकामांझी थाने में केस दर्ज करवाया है. उक्त व्यक्ति की शिकायत है कि वह अपनी पत्नी को घूमाने के मकसद से सैंडिस कंपाउंड लेकर आया था. लेकिन यहां उसने अलग तैयारी की थी और अपने प्रेमी के साथ वह फरार हो गयी. विगत 10 मई को हुई इस घटना को लेकर उन्होंने तिलकामांझी थाना में केस दर्ज करवाया है. आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि 10 मई को उनकी पत्नी अपने बहन के बच्चों को लेकर मायके से घर आयी थी. जहां वे लोग शाम के वक्त बच्चों को लेकर सैंडिस घुमाने गये थे.

ALSO READ: स्टिंग ऑपरेशन: भागलपुर DTO ऑफिस के दलाल कैमरे में कैद, 200 रुपए में बनवाते हैं कोई भी सर्टिफिकेट

बच्चों को झूला झुलाने गए, बेगम हो गयी फरार

पीड़ित पति ने आवेदन में लिखा है कि वह अपनी पत्नी को सैंडिस में बैठाकर चिल्ड्रन पार्क में बच्चों को झूला झुलाने गये थे. जब वापस लौटा तो अपनी पत्नी को उक्त जगह से गायब पाया. उसने काफी खोजबीन भी की. इस दौरान पता करने पर जानकारी मिली कि उसकी पत्नी साजद उर्फ अरबाज नामक युवक के साथ फरार हो गयी है.

महिला के पिता न भी दर्ज कराया केस

इधर, इस प्रकरण ने पति और पत्नी दोनों के परिवार वालों को दंग करके रख दिया. लापता महिला के मायके वालों ने भी पुलिस थाने में जाकर केस दर्ज कराया है. इशाकचक थाना में आवेदन देकर लापता महिला के पिता ने शादी की नीयत से अपहरण किये जाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि विगत मंगलवार से ही उनकी बेटी घर पर नहीं थी.

Next Article

Exit mobile version