15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे को रख पत्नी को घर से निकाला, पुलिस से लगायी गुहार

पति ने बच्चे को रख अपनी पत्नी को घर से मारपीट कर बाहर निकाल दिया. पीड़िता ने महिला हेल्प डेस्क प्रभारी से गुहार लगायी.

सुलतानगंज. थाना क्षेत्र के एक गांव से एक पति ने बच्चे को रख अपनी पत्नी को घर से मारपीट कर बाहर निकाल दिया. पीड़िता ने महिला हेल्प डेस्क प्रभारी से गुहार लगायी. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मैं पूर्व से शादीशुदा हूं. मुझे एक बच्चा भी है. पति के प्रताड़ना से तंग आकर पूर्व पति को छोड़ मायका बांका जा रही थी. दो साल पूर्व मसदी के एक युवक से रेलवे स्टेशन पर इश्क हो गया. खुशी से देवघर मंदिर में जाकर शादी रचा ली. शादी कर जब युवक वापस घर आया, तो युवक के माता-पिता दोनों को घर से बाहर निकाल दिया. युवक ने सुलतानगंज में एक किराये के मकान में रहने लगा. कुछ दिन रहने के बाद दिल्ली चले गये. चार दिन पूर्व पुनः अपने घर वापस आया. लगातार युवती व बच्चे से मारपीट करने लगा. बच्चे को रख कर मुझे घर से भगा दिया. महिला ने बताया कि मेरे पति का दिल्ली में किसी लड़की से अवैध संबंध है. उसी को लेकर अक्सर विवाद होता था. पूरे मामले को लेकर महिला हेल्फ डेस्क प्रभारी संगम कुमारी ने बताया कि काउंसलिंग के लिए महिला के पति को बुलाया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

जीआरपी ने अज्ञात शव बरामद किया

सुलतानगंज कृष्णानंद इंटर स्तरीय स्कूल गेट के समीप रविवार को लगभग 55 वर्षीय एक अज्ञात पुरुष का शव जीआरपी ने बरामद किया है, जिसकी पहचान नहीं हो पायी है. शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है. जीआरपी ने बताया स्थानीय लोगों ने बताया कि अज्ञात मृतक स्टेशन के आसपास किसी तरह मांग कर भोजन करता था. स्टेशन पर ही सो जाता था. अज्ञात को ज्ञात करने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस शव को निर्धारित समय तक पहचान के रखेगी. शव की पहचान नहीं होने पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें