दबे-कुचले की मदद करके करेंगे बिहार का विकास

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा-सेक्यूलर-हम की ओर से बुधवार को तिलकामांझी स्थित एक होटल सभागार में नौवां स्थापना दिवस मनाया गया

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 9:26 PM

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा-सेक्यूलर-हम की ओर से बुधवार को तिलकामांझी स्थित एक होटल सभागार में नौवां स्थापना दिवस मनाया गया. जिलाध्यक्ष अशोक रजक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. श्री रजक ने केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कहा कि पार्टी दबे-कुचले और गरीबों की मदद करके बिहार का विकास करेगी. पार्टी के संस्थापक सह केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी, डॉ संतोष सुमन, प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार ने नौ साल तक पार्टी को मजबूती से आगे बढ़ाया और प्रदेश का विकास किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया. बिहार के सचिव बांका प्रभारी डॉ संजीव कुमार ने कहा कि भागलपुर, बांका में पार्टी को मजबूत करने के लिए बूथ स्तर पर काम किया जायेगा. मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रिजवान, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष सोनी देवी, अनुसूचित जाति जनजाति के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत मांझी, नाथनगर प्रखंड के अध्यक्ष पार्षद प्रतिनिधि विकास कुमार, जगदीशपुर प्रखंड अध्यक्ष दिलीप मंडल, जिला सचिव उमेश रजक, दीपक यादव, विजय कुमार रजक, शाहकुंड प्रखंड अध्यक्ष सिक्को मांझी, दिलीप मंडल, शंकर सिंह, रवि सिंह, अरविंद कुमार चौधरी, सुनील कुमार, छोटू मांझी आदि उपस्थित थे.

भारतीय मजदूर संघ ने मनाया 70वां स्थापना दिवस

भागलपुर: भारतीय मजदूर संघ, भागलपुर शाखा की ओर से बुधवार को रेलवे लोको के समीप स्थित कार्यालय में 70वां स्थापना दिवस मनाया गया. इसमें पूर्वी रेलवे कर्मचारी संघ व भारतीय रेलवे मजदूर संघ के सदस्य भी शामिल हुए. सबसे पहले भगवान विश्वकर्मा, भारत माता व संघ के संस्थापक दंतो पंत ठेंगडे को पुष्पांजलि अर्पित की गयी. जिला अध्यक्ष चितरंजन पाण्डेय ने मजदूर संघ का श्रमिक गीत प्रस्तुत किया. भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार लाल, जिला अध्यक्ष चितरंजन पाण्डेय एवं जिला महासचिव अभिजीत पाण्डेय ने संयुक्त रूप से भारतीय मजदूर संघ का ध्वजारोहण किया. भारत माता की जय, मजदूर संघ अमर रहे और वंदे मातरम के नारे से आसपास का क्षेत्र गुंजायमान हो उठा. कार्यक्रम में प्रतीक सिन्हा, प्रभाष चन्द्र झा, राकेश पटेल, शैलेन्द्र, रूपेश कुमार, गोल्डन, मंजेश, दिलीप यादव, लालू दास, शिरोमणि कुमार,रमेश कुमार, बीसी सिंह, रोशन कुमार सिंह,आरके राय, गुड्डू कुमार, विपुल झा, आरआर सिंह, अरुण कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version