मार्जिन बढ़ोतरी को लेकर सरकार के खिलाफ करेंगे मुकदमा
भागलपुर फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की ओर से शनिवार को बूढ़ानाथ स्थित फार्म हाउस में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने की.
भागलपुर फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की ओर से शनिवार को बूढ़ानाथ स्थित फार्म हाउस में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने की. बैठक में जन वितरण दुकानदारों की समस्या एवं मार्जिन मनी बढ़ोतरी के लिए पटना हाई कोर्ट में सरकार के खिलाफ मुकदमा करने का निर्णय लिया. साथ ही भागलपुर के सभी विक्रेता मापतौल करके अनाज लें. मापतोल करके अनाज देने में अगर कोई डीएसडी इनकार करता है, तो अपने पीओएस में अनाज को रिसीव नहीं करें. जब तक कि वह माप-तौल पर राजी न हो जाये, प्रदेश महामंत्री वरुण कुमार सिंह से विचार-विमर्श किया जायेगा. वार्षिक सम्मेलन की सफलता के लिए एवं विक्रेताओं की अन्य समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक विचार के लिए 16 फरवरी को बूढ़ानाथ स्थित फार्म हाउस में प्रखंड कमेटी, अनुमंडल कमेटी एवं जिला कमेटी के सदस्यों की बैठक होगी. प्रदेश संगठन मंत्री शशिधर कुमार सिंह की सहमति से जिला इकाई ने गोराडीह के जन विक्रेता विनय कुमार दास को कार्यकारी अध्यक्ष गोराडीह प्रखंड का मनोनीत किया. बैठक में प्रदेश महामंत्री शशिधर प्रसाद सिंह, अरविंद चौधरी, अभिनंदन यादव, इलियास, हसनैन अंसारी, प्रदीप यादव, विपिन कुमार, राजेश कुमार, प्रेम कुमार मंडल, हरे राम, अली बाबू प्रदीप कुमार, सुभाष राम, दिलीप दास आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है