17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षेत्र भ्रमण के नाम पर अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों पर शिकंजा कसेगा प्रशासन

डीडीसी कुमार अनुराग ने आदेश के अनुपालन की समीक्षा की.

-प्रखंड स्तरीय कार्यालय को दुरुस्त करने की कार्रवाई की हुई समीक्षा

-डीडीसी ने कहा, उपस्थिति लेने की प्रणाली करें विकसित और सुनिश्चित करेंगे कि वह अपने कर्तव्य पर रहे उपस्थित

वरीय संवाददाता, भागलपुर

जिले के सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ को तीन दिनों के अंदर प्रखंड स्तरीय कार्यालय की साफ- सफाई करा लेने एवं सभी आवश्यक पंजियों का संधारण करने का निर्देश डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी से मिला था. गुरुवार को डीडीसी कुमार अनुराग ने आदेश के अनुपालन की समीक्षा की. सुलतानगंज प्रखंड से डीसीएलआर सदर, जगदीशपुर से अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, गोराडीह प्रखंड से जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सन्हौला से अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, कहलगांव से एसडीओ, पीरपैंती से डीसीएलआर, कहलगांव व नारायणपुर से वरीय उप समाहर्ता विकास कुमार, बिहपुर से अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सदर अनुमंडल भागलपुर, नवगछिया से वरीय उप समाहर्ता कृष्ण मुरारी, रंगरा चौक से भूमि सुधार उपसमाहर्ता, नवगछिया व नाथनगर से सुभाषणी प्रसाद ने अपने-अपने प्रखंड में की जा रही साफ- सफाई की कार्रवाई एवं पंजी संधारण की स्थिति से डीडीसी को अवगत कराया.

वरीय अधिकारियों को निरीक्षण नोट बनाने का निर्देश

उप विकास आयुक्त ने कहा कि आपके यहां कार्यरत पंचायत सचिव, आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक सहित अनेक पंचायत स्तरीय कर्मचारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी कार्यरत हैं. उनकी उपस्थिति लेने की प्रणाली विकसित करें. सुनने में आता है कि प्राय: पंचायत स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी क्षेत्र भ्रमण के नाम पर अनुपस्थित रहते हैं. बीडीओ यह सुनिश्चित करेंगे कि वह अपने कर्तव्य पर उपस्थित रहे. इसके लिए वैसी व्यवस्था विकसित करें. उन्होंने वरीय पदाधिकारी को कार्यालय का निरीक्षण नोट बनाकर संबंधित कार्यालय को देने एवं उसकी एक प्रति विकास शाखा को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. सीपीग्राम, सीएम डैशबोर्ड, पीएम पोर्टल, लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम एवं जन शिकायत के आवेदन को जिला से प्रखंड में भेजा गया तो किस पदाधिकारी व कर्मी को जांच के लिए या निष्पादन के लिए दिया गया है, इसका लॉग बुक संधारित करने का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व ने कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन के दौरान सभी प्रखंडों को 50-50 हजार रुपये अग्रिम के रूप में दिया गया है, जिसका वाउचर अप्राप्त है. इसलिए शीघ्र ही वाउचर उपलब्ध करा दिया जाये. बैठक में संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता व अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें