बुनकरों के हित में करेंगे काम, सरकारी योजना का दिलायेंगे लाभ
केंद्र सरकार व राज्य सरकार बुनकरों के हित में लगातार काम कर रही है. बुनकरों को योजना की जानकारी नहीं मिल पाती है. अलग-अलग प्रदेशों में बुनकरों को योजना का लाभ मिल रहा है. सिल्क सिटी में भी मिल रही है. बुनकर अपनी समस्या व योजना को लेकर उनसे मिल सकते हैं.
केंद्र सरकार व राज्य सरकार बुनकरों के हित में लगातार काम कर रही है. बुनकरों को योजना की जानकारी नहीं मिल पाती है. अलग-अलग प्रदेशों में बुनकरों को योजना का लाभ मिल रहा है. सिल्क सिटी में भी मिल रही है. बुनकर अपनी समस्या व योजना को लेकर उनसे मिल सकते हैं. उनके हित में काम करेंगे और सरकारी योजना का लाभ दिलायेंगे. उक्त बातें एमएलसी डॉ एनके यादव ने बुधवार को मुख्य अतिथि के रूप में कही. मौका था बुनकर सेवा केंद्र की ओर से छोटी खंजरपुर स्थित एक होटल सभागार में 10वें राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस समारोह का.
कार्यक्रम का संचालन बुनकर सेवा केंद्र के टेक्सटाइल डिजाइनर अनिरुद्ध रंजन किया. उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण से की. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एनएचडीसी के उप प्रबंधक चंदनमणि त्रिपाठी, जिला उद्योग केंद्र के तकनीकी पर्यवेक्षक इश्तयाक अहमद, भागलपुर रिजनल हैंडलूम विभर्स को-ऑपरेटिव सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष जावेद सालैह अंसारी थे. इस दौरान दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़, केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह आदि के संबोधन का टेलीकास्ट किया गया. इसे बुनकरों ने लाइव देखा. इस मौके पर बुनकर सेवा केंद्र के सहायक मानस दास समेत भागलपुर व आसपास क्षेत्र के बुनकर बड़ी संख्या में शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है