आदमपुर सहित पांच जगहों पर टूट कर गिरा तार, फेज उड़ने से बिजली रही गुल
गुरुवार को बिजली की सबसे खराब स्थिति तिलकामांझी विद्युत सब डिविजन एरिया में रही. इसके आधा दर्जन पावर सब स्टेशनों से जुड़े मुहल्ले के लोग कुछ ज्यादा ही परेशान रहे.
तिलकामांझी विद्युत सब डिविजन एरिया में बिजली आपूर्ति की स्थिति ठीक नहींवरीय संवाददाता, भागलपुर
गुरुवार को बिजली की सबसे खराब स्थिति तिलकामांझी विद्युत सब डिविजन एरिया में रही. इसके आधा दर्जन पावर सब स्टेशनों से जुड़े मुहल्ले के लोग कुछ ज्यादा ही परेशान रहे. अलग-अलग पांच जगहों पर तार गिरने से फीडर ब्रेकडाउन पर रहा. वहीं, फेज उड़ने से भी लोगों के घरों तक घंटों बिजली नहीं पहुंची. शहरी कार्यपालक अभियंता ने इस पर संज्ञान नहीं लिया. भीखनपुर त्रिमूर्ति चौके के नजदीक, छोटी कब्रिस्तान के पास, नेत्रहीन विद्यालय के नजदीक, मुंदीचक वैष्णो मंदिर के पास एवं आदमपुर में अगल-अलग समय में तार टूटकर गिर गया. इससे बिजली आपूर्ति ठप रही. कुछ जगहों पर तो तार गिरने से लोग बाल-बाल भी बचे. इधर, ऊमस भरी गर्मी में लोगों को परेशान रहना पड़ा.यहां उड़ा फेज, समय से नहीं बना
साउथ बहरपुरा में लड़का स्कूल के पास, पूरब टोला, बरारी मधु चौक, भीखनपुर गुमटी नंबर-1, मानिक सरकार चौक का दूसरा ट्रांसफॉर्मर, आदमपुर, पीडब्ल्यूडी ऑफिस का कैंपस, सुरखीकल में काली मंदिर के पास, तिलकामांझी थाना के पास, जवारीपुर काली मंदिर के नजदीक सहित कई जगहों के ट्रांसफॉर्मर का फेज उड़ा. लोगों की शिकायत के बाद भी समय से नहीं बना. इससे लोग परेशान रहे.
बिजली लाइन का कोई भी ले रहा शटडाउन, प्रभावित हो रही आपूर्ति
सिटी में लोगों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए बिजली कंपनी ने जून 2018 में शटडाउन लेने और देने की प्रक्रिया में बदलाव किया था, जिसका शत प्रतिशत अनुपालन अभी भी नहीं हो रहा है. कोई भी लाइन का शटडाउन ले रहा है, जिससे बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है. जब इसको लागू किया गया था, तब हवाला दिया गया था कि जगह-जगह पर यह देखा जा रहा है कि अधिकृत पदाधिकारियों की जगह मानव बल या दूसरे पदाधिकारियों द्वारा शटडाउन ले लिया जाता है. जिससे विद्युत आपूर्ति प्रभावित होती है. एसबीपीडीसीएल में मुख्य अभियंता रहे रणजीत कुमार ने निर्देशित किया था कि एलटी लाइन से लेकर 33 हजार वोल्ट की लाइन का शटडाउन लेने के लिए जिस किसी पदाधिकारी को अधिकृत किया गया है, वही शटडाउन लेंगे. लाइन ब्रेकडाउन होने के समय विद्युत उपकेंद्र के एसबीओ व कंट्रोल रूम संबंधित अभियंताओं को तत्काल सूचित करेंगे.
लाइन का शटडाउन के लिए अधिकृत
33 हजार वोल्ट की लाइन : कार्यपालक अभियंता11 हजार वोल्ट की लाइन : सहायक अभियंताएलटी लाइन व डीएसएस : जूनियर इंजीनियर
नोट : ब्रेकडाउन के समय विद्युत उपकेंद्र के एसबीओ व कंट्रोल रूम संबंधित अभियंताओं को सूचित करना है. B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है