बरारी में टूटकर गिरा तार, घंटों बिजली मिलने का उपभोक्ताओं ने किया इंतजार
तिलकामांझी बिजली सब डिवीजन एरिया में व्याप्त बिजली संकट का निदान शनिवार को भी नहीं हुआ.
– तिलकामांझी सब डिवीजन एरिया में व्याप्त बिजली संकट का नहीं हुआ निदान, गर्मी से लोग परेशान-कहीं पोल में उलझे तार व स्विच में लगी आग, तो कहीं फेज उड़ने से नहीं मिली बिजली
वरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी बिजली सब डिवीजन एरिया में व्याप्त बिजली संकट का निदान शनिवार को भी नहीं हुआ. सिटी के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर ने सुधार तक की चेतावनी दी है. बावजूद, इस इलाके में सुबह होने के साथ ही बिजली संकट शुरू हो गयी. कहीं तार टूट कर गिरा, तो कही पोल में उलझे वायर के मकड़जाल में आग लग गयी. जहां ठीक-ठाक आपूर्ति हो रही थी, वहां के ट्रांसफॉर्मर का फेज उड़ने से लोगों के बीच बिजली संकट गहराया रहा. बरारी फैक्ट्री रोड में सुबह में एलटी तार टूट कर गिर गया. इसके साथ बिजली ठप हो गयी. गोपालपुर में स्विच में आग लग गयी. आकाशवाणी चौक पर पोल में उलझे तारों में आग लगने बिजली आपूर्ति फेल हो गयी. कुछ फीडरों की लाइन में खराबी आने से लोगों को घंटों बिजली नहीं मिली. चिलचिलाती धूप और ऊमस भरी गर्मी में लोगों का हाल-बेहाल रहा. लोगों ने परेशानियों का हल निकालने और सुधार करने की चेतावनी दी है. समय के साथ और भी ज्यादा बिजली संकट गहराता जा रहा है. जबकि, एसएलडीसी से फुल लोड बिजली मिल रही है.फेज उड़ने से भी काम नहीं आयी बिजली
पूर्वी व मध्य शहर में फेज उड़ने से भी बिजली काम में नहीं आयी. मीराचक में फेज उड़ा और लोगों ने शिकायत की, तो भी समय से न तो यह बन सका और न बिजली मिल सकी. मुसहरी घाट, जीरोमाइल पेट्रोल पंप के पास, बरारी सब्जी चौक सहित दर्जनों जगह पर फेज उड़ने से बिजली आपूर्ति प्रभावित रही. विडंबना यह रही कि ज्यादातर जगहों पर देरी से फेज बनने से लोगों को गर्मी में परेशान रहना पड़ा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है