कटिहार जिले के कृष्णनगर स्थित धर्मपुर गांधी उच्च विद्यालय के इंटर के शिक्षक और भागलपुर के मोहद्दीनगर के रहने वाले शिक्षक सुमन कुमार बुधवार को उनके साथ हुए साइबर फ्रॉड की शिकायत लेकर साइबर थाना पहुंचे. उन्होंने पुलिस बताया कि चार अप्रैल को उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से एक वेब लिंक भेजा गया. भूलवश उन्होंने उस लिंक को क्लिक कर दिया. ऐसा करते ही उनके क्रेडिट कार्ड से 98,880 रुपये की अवैध निकासी हो गयी. अवैध निकासी के संबंध में उन्होंने पहले अपने नजदीकी थाना से संपर्क किया, जहां से उन्हें साइबर थाना में केस दर्ज कराने की बात कही गसी. साइबर थाना पहुंचने पर वहां के पुलिसकर्मियों ने उन्हें पहले साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराने की बात कही गयी. इसके बाद उन्होंने इसकी ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज करा दी और बनाये गये आवेदन को साइबर थाना को सौंप दिया.
Cyber Crime : लिंक भेज शिक्षक के क्रेडिट कार्ड से 98,880 रुपये की निकासी
मोहद्दीनगर के रहने वाले शिक्षक सुमन कुमार बुधवार को उनके साथ हुए साइबर फ्रॉड की शिकायत लेकर साइबर थाना पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement